आईपीएल 2026 ऑक्शन से कुछ हफ्ते पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बड़ा फैसला लेते हुए अभिषेक नायर को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। नायर अब चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे, जो पिछले तीन सीजन तक फ्रेंचाइज़ी के मुख्य कोच रहे।
स्पोर्ट्स न्यूज़: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2026 सीजन से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल किया है। टीम ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर को नया हेड कोच नियुक्त किया है। नायर इस पद पर चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे, जिन्होंने तीन सीजन तक KKR का मार्गदर्शन किया और हाल ही में पद से इस्तीफा दिया था।
यह फैसला IPL 2026 ऑक्शन से ठीक पहले लिया गया है, जिससे टीम की रणनीतिक दिशा में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। KKR प्रबंधन को उम्मीद है कि नायर की कोचिंग शैली टीम को एक नई ऊर्जा और संतुलन प्रदान करेगी।
अभिषेक नायर की KKR में वापसी
42 वर्षीय अभिषेक नायर के लिए यह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ वापसी का मौका है। वे पहले भी करीब पांच साल तक KKR के सपोर्ट स्टाफ और स्काउटिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में टीम ने रिंकू सिंह और हर्षित राणा जैसे कई युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का मौका दिया।नायर ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए लंबे समय तक शानदार प्रदर्शन किया और बाद में कोचिंग करियर की शुरुआत की। उन्हें भारतीय क्रिकेट सर्कल में “मेंटल टफनेस कोच” के रूप में जाना जाता है, क्योंकि वे खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक मजबूती पर खास ध्यान देते हैं।

अभिषेक नायर 2025 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सहायक कोच भी रहे थे। उस दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के साथ काम किया। नायर की ट्रेनिंग तकनीक को भारतीय टीम में काफी सराहा गया था। रोहित शर्मा ने खुद नायर के साथ ट्रेनिंग की थी और उन्हें “गेम चेंजर कोच” बताया था। नायर ने रोहित की फिटनेस पर काम करते हुए कहा था कि “अगले महीनों में कप्तान और भी हल्के और तेज़ नजर आएंगे।
भारतीय टीम से अलग होने के बाद नायर ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में यूपी वॉरियर्स की कोचिंग की। हालांकि टीम का प्रदर्शन औसत रहा और वह आठ में से सिर्फ तीन मैच जीत सकी, लेकिन उनके कोचिंग दृष्टिकोण की सराहना हुई।
KKR के खराब प्रदर्शन के बाद बदलाव का फैसला
IPL 2025 का सीजन KKR के लिए बेहद निराशाजनक रहा। पिछले साल (IPL 2024) खिताब जीतने वाली टीम सिर्फ 5 जीत दर्ज कर सकी और अंकतालिका में आठवें स्थान पर रही। टीम के मध्यक्रम का कमजोर प्रदर्शन, गेंदबाजी में अस्थिरता और कप्तानी में लगातार बदलाव KKR की हार की बड़ी वजहें रहीं।
चंद्रकांत पंडित की अगुवाई में टीम ने अनुशासित क्रिकेट खेला, लेकिन 2025 में खिलाड़ी फॉर्म से बाहर नजर आए। इसी बीच प्रबंधन ने कोचिंग में नई सोच लाने के लिए बदलाव करने का निर्णय लिया। KKR प्रबंधन का मानना है कि अभिषेक नायर टीम में युवा ऊर्जा, वैज्ञानिक ट्रेनिंग और आधुनिक क्रिकेट मानसिकता लाएंगे। नायर का फोकस खिलाड़ियों के मेंटल कंडीशनिंग, फिटनेस और टीम कल्चर पर रहेगा।
 
                                                                        
                                                                             
                                                











