द हंड्रेड 2025 के 12वें मुकाबले में, जो 13 अगस्त को वेल्श फायर और मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के बीच खेला गया, मैनचेस्टर के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने खास उपलब्धि हासिल की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वालों की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि उन्हें द हंड्रेड 2025 के 12वें मुकाबले में वेल्श फायर के खिलाफ मिली।
बटलर का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
13 अगस्त को खेले गए इस मुकाबले में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के कप्तान जोस बटलर ने 34 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी खेली। इस अर्धशतक के साथ उनके टी-20 करियर में कुल 94 अर्धशतक हो गए, जिससे उन्होंने बाबर आजम (93 अर्धशतक) को पीछे छोड़ दिया। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने की सूची में अब बटलर तीसरे नंबर पर हैं।
उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और भारत के विराट कोहली हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
- डेविड वॉर्नर – 113 अर्धशतक (418 पारी)
- विराट कोहली – 105 अर्धशतक (397 पारी)
- जोस बटलर – 94 अर्धशतक (436 पारी)
- बाबर आजम – 93 अर्धशतक (309 पारी)
- क्रिस गेल – 88 अर्धशतक (455 पारी)
मैच का पूरा हाल
वेल्श फायर और मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में वेल्श फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 138 रन बनाए। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। स्टीव स्मिथ और टॉम कोहलर-कैडमोर ने सबसे ज्यादा 26-26 रन बनाए। इसके अलावा टॉम एबल ने 17 गेंदों में 22 और क्रिस ग्रीन ने 9 गेंदों में 19 रन जोड़े।
मैनचेस्टर की तरफ से जोश टंग और स्कॉट क्यूरी ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की टीम 97 गेंदों में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जोस बटलर ने 34 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जिसमें कई शानदार चौके-छक्के शामिल थे। यह द हंड्रेड में उनका पांचवां अर्धशतक था।
बटलर के अलावा सिर्फ लुइस ग्रेगरी ही थोड़ी देर टिक पाए, जिन्होंने 19 गेंदों में 21 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे। वेल्श फायर की ओर से वे पर्नेल और डेविड पेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट चटकाए।