आईपीएल 2025 का खिताब भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने जीता हो, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अब एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। टीम ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को अचानक पद से हटा दिया है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 खत्म हुए कुछ समय ही बीता है, लेकिन फ्रेंचाइजियों की ओर से आगामी सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी कड़ी में दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को पद से हटा दिया है। यह फैसला काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि पंडित की कोचिंग में ही केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था।
हालांकि 2025 में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, और संभवतः इसी के चलते यह बड़ा बदलाव किया गया है। केकेआर के इस कदम ने क्रिकेट जगत में चर्चा का माहौल बना दिया है।
चंद्रकांत पंडित का कार्यकाल: एक खिताब और फिर गिरावट
चंद्रकांत पंडित को 2023 में केकेआर का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उनके नेतृत्व में टीम ने 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीती थी। उस वक्त टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे, जिनकी रणनीति और नेतृत्व की खूब सराहना हुई थी। लेकिन 2025 में तस्वीर बिल्कुल बदल गई। केकेआर मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया, और उन्होंने बड़ी रकम में पंजाब किंग्स जॉइन कर ली।
पंजाब की ओर से खेलते हुए अय्यर टीम को फाइनल तक ले गए, जिससे यह सिद्ध हो गया कि उनमें नेतृत्व क्षमता की कोई कमी नहीं थी। 2025 सीजन में केकेआर ने अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। केकेआर ने 14 मैचों में से केवल 5 में जीत दर्ज की और सात मुकाबलों में हार झेली। टीम लीग स्टेज में सिर्फ 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रही।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के भी 12 अंक थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते वे आगे निकल गए। टीम की रणनीति, प्लेइंग इलेवन और कप्तानी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे। वहीं, कोच चंद्रकांत पंडित की भूमिका भी निशाने पर थी।
कोच हटाने के पीछे क्या है असली वजह?
हालांकि केकेआर मैनेजमेंट ने चंद्रकांत पंडित को हटाने का औपचारिक कारण स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि खराब टीम प्रदर्शन, कप्तानी चयन को लेकर विवाद और टीम के भीतर असंतोष इसके पीछे की वजहें हो सकती हैं। इस फैसले ने यह संकेत भी दे दिया है कि फ्रेंचाइजियां अब प्रदर्शन के आधार पर ही फैसले ले रही हैं, चाहे वो खिलाड़ी हो या सपोर्ट स्टाफ।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि केकेआर अपना नया हेड कोच किसे बनाता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम विदेशी कोच पर भी विचार कर रही है। 2025 सीजन के खराब अनुभव के बाद टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।