राजस्थान के खाटू श्यामजी में एक होटल पर करीब 25 हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना में होटल संचालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिससे धार्मिक नगरी में दहशत और तनाव का माहौल फैल गया है।
सीकर: राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्यामजी में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करीब दो दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एक होटल पर हमला कर दिया। हमलावरों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों व संचालक के परिवार पर धारदार हथियारों और लाठियों से हमला किया। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद पूरे क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बन गया है।
दिनदहाड़े होटल पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना खाटू श्यामजी के मंढा चौराहे के पास स्थित एक होटल में दोपहर करीब 2:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि करीब 25 बदमाशों का गिरोह अचानक होटल में घुस आया और लाठियों, रॉड व धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
हमलावरों ने न केवल होटल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया बल्कि वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान होटल संचालक का पुत्र शिव प्रसाद, कर्मचारी चंद्रमोहन और लोकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बदमाशों ने होटल पर कब्जा करने की नीयत से हमला किया था और लगभग एक घंटे तक वहां हंगामा मचाया।
पीड़ित की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ मामला
थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि पीड़ित बोदूराम सैनी पुत्र चोथूराम, निवासी मंढा मदनी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक स्वामी उर्फ शेखू, करण स्वामी, श्यामलाल स्वामी, ममता स्वामी (सभी निवासी खाटू श्यामजी), रामदेव स्वामी (निवासी झुंझुनू), विक्रम और अजय समेत 25 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं और पकड़ने के लिए कई विशेष टीमें गठित की गई हैं। आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।
धार्मिक नगरी में फैला तनाव
यह हमला उस समय हुआ है जब 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाना है। इस आयोजन के लिए पूरे शहर में तैयारियां जोरों पर चल रही थीं, लेकिन इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और गुस्सा फैल गया है।
व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि धार्मिक माहौल पर कोई असर न पड़े।













