लाहौर में खेले जा रहे पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल पूरी तरह पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नोमान अली के नाम रहा। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपने करिश्माई स्पेल से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया
स्पोर्ट्स न्यूज़: बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली की फिरकी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि, रियान रिकेलटन और टोनी डी जोर्जी ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम की पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच हुई महत्वपूर्ण साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल छह विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाकर समाप्त किया। टीम अभी भी पाकिस्तान से 162 रन पीछे है।
हालांकि यह स्कोर बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन अगर जोर्जी और रिकेलटन ने अर्धशतक नहीं जमाए होते, तो साउथ अफ्रीका की स्थिति और भी नाजुक हो सकती थी। स्टंप्स तक जोर्जी 81 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि रिकेलटन ने 137 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 71 रन की उपयोगी पारी खेली।
पाकिस्तान की पारी: मजबूत शुरुआत, फिर ढह गया निचला क्रम
दूसरे दिन की शुरुआत पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 313 रनों के साथ की। क्रीज पर मौजूद मोहम्मद रिजवान (62 रन) और सलमान अली आगा (52 रन) ने संभलकर बल्लेबाजी की और स्कोर को आगे बढ़ाया। रिजवान ने शानदार तकनीक दिखाते हुए 140 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 75 रन बनाए।
लेकिन 362 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान को करारा झटका लगा। उसी स्कोर पर टीम ने लगातार तीन विकेट खो दिए — रिजवान, नोमान अली और साजिद खान बिना कोई बड़ा योगदान दिए पवेलियन लौट गए। सेनुरान मुथुसामी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रिजवान, शाहीन अफरीदी (7 रन) और नोमान अली को आउट किया। वहीं, साइमन हार्मर और डेन सुब्रायेन ने भी अहम योगदान दिया।
पाकिस्तान की पारी का अंत 378 रनों पर हुआ, जिसमें सलमान अली आगा ने सबसे लंबी पारी खेली। उन्होंने 145 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 93 रन बनाए।
नोमान अली की फिरकी में फंसी साउथ अफ्रीका
पाकिस्तान की स्पिन ताकत का असर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पर साफ दिखा। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही — एडेन मार्करम (18 रन) और वियान मुल्डर (17 रन) को नोमान अली ने जल्दी-जल्दी आउट कर पाकिस्तान को बढ़त दिलाई। स्पिन ट्रैक पर नोमान अली की गेंदें सटीक लाइन और बदलाव के साथ घूमती रहीं। उन्होंने अपनी उंगलियों की जादूगरी से अफ्रीकी बल्लेबाजों को बार-बार छकाया। नोमान ने अब तक चार विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि साजिद खान और सलमान अली आगा को एक-एक सफलता मिली है।
पाकिस्तान के गेंदबाजों के दबदबे के बीच साउथ अफ्रीका के लिए राहत की खबर बनी रिकेलटन-जोर्जी की साझेदारी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 94 रनों की साझेदारी की और टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। रियान रिकेलटन ने 137 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए 71 रन बनाए। वहीं टोनी दी जोर्जी ने बेहतरीन धैर्य का परिचय दिया और अब तक 81 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की स्पिन आक्रमण को कुछ हद तक रोकने में सफलता पाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे। ट्रिस्टन स्टब्स (8 रन), डेवाल्ड ब्रेविस (15 रन) और काइल वेरीयेने (6 रन) टीम को निराश कर गए।