Columbus

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को बड़ी सौगात: PCB ने सैलरी में किया 50% इजाफा, जानें किसे मिला प्रमोशन

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को बड़ी सौगात: PCB ने सैलरी में किया 50% इजाफा, जानें किसे मिला प्रमोशन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी महिला क्रिकेटरों के लिए एक सराहनीय कदम उठाते हुए उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा किया है। बोर्ड ने 2025-26 सीजन के लिए सभी श्रेणियों की सैलरी को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है।

स्पोर्ट्स न्यूज़: जब बात प्रोफेशनल खेलों में बराबरी की आती है, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक सराहनीय कदम उठाया है। पीसीबी ने 2025-26 सीजन के लिए महिला क्रिकेट टीम की सैलरी में 50% की ऐतिहासिक वृद्धि का ऐलान किया है। इस फैसले के तहत महिला खिलाड़ियों को उनकी कैटेगरी के अनुसार केंद्रीय अनुबंध (Central Contracts) में प्रमोशन भी दिया गया है।

इस पहल को महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन माना जा रहा है, खासकर तब जब पुरुष क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी वेतन और प्रदर्शन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

50% वेतन वृद्धि: महिला क्रिकेट को मिला सम्मान

बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल को उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर इस श्रेणी में प्रमोट किया गया है। उन्होंने ICC महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2025 में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबका ध्यान खींचा। ईमान फातिमा ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ T20 मुकाबले में इंटरनेशनल डेब्यू किया है। वहीं, शवाल जुल्फिकार को भविष्य की स्टार खिलाड़ी माना जा रहा है।

  • टी20 इंटरनेशनल: 48 मैच, 60 विकेट
  • वनडे इंटरनेशनल: 27 मैच, 35 विकेट

कैटेगरी वाइज खिलाड़ियों की सूची

  • कैटेगरी ए: फातिमा सना, मुनीबा अली, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन।
  • कैटेगरी बी: आलिया रियाज, डायना बेग, नाशरा संधू।
  • कैटेगरी सी: रमीन शमीम।
  • कैटेगरी डी: गुल फिरोजा, नाजिहा अल्वी, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, सदाफ शमास, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह, तुबा हसन, उम्म-ए-हानी, वाहीदा अख्तर।
  • कैटेगरी ई: ईमान फातिमा और शवाल जुल्फिकार।

Leave a comment