पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर नई चुनौती के लिए तैयार है। जुलाई महीने में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम के ऐलान के साथ ही सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि क्या बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी का टी20 करियर अब खत्म होने की कगार पर है?
पीसीबी ने एक बार फिर इन तीनों स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा है। कप्तानी की जिम्मेदारी इस बार भी सलमान अली आगा के कंधों पर ही सौंपी गई है।
न कोई वापसी, न कोई संकेत: सीनियर प्लेयर्स की अनदेखी
20 से 24 जुलाई के बीच होने वाली इस सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में बाबर, रिजवान और शाहीन की गैरमौजूदगी साफ संकेत देती है कि पीसीबी अब टी20 फॉर्मेट में बदलाव के रास्ते पर पूरी तरह आगे बढ़ चुका है। हालांकि बोर्ड की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है या फिर यह चयन भविष्य की योजनाओं का हिस्सा है। लेकिन लगातार दो सीरीज में चयन से बाहर रहने के बाद यह सवाल अब गंभीर होता जा रहा है कि क्या यह स्टार खिलाड़ी अब टी20 टीम में वापसी कर पाएंगे?
सलमान अली आगा पर फिर से भरोसा
सलमान अली आगा को लगातार दूसरी बार कप्तानी सौंपी गई है। यह पीसीबी की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वे टीम को युवा नेतृत्व और नए टेम्पलेट में ढालने की कोशिश कर रहे हैं। सलमान ने हाल की सीरीज में अपने नियमित प्रदर्शन और शांत नेतृत्व शैली से चयनकर्ताओं का विश्वास जीता है। ऐसे में पीसीबी उन पर आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक नजर डाल सकता है।
टीम में वापसी और नए चेहरे: फहीम, फखर और अहमद दानियाल
इस स्क्वाड में कुछ पुराने चेहरों की वापसी भी हुई है: फहीम अशरफ और फखर जमां जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को एक बार फिर मौका दिया गया है। फखर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और टीम के मध्यक्रम को मजबूती दे सकते हैं। अहमद दानियाल, जो पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में अपने प्रदर्शन से चर्चा में आए थे, पहली बार टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उनकी गति और विविधता को बांग्लादेश की परिस्थितियों में टेस्ट किया जाएगा।
मोहम्मद नवाज की भी टीम में वापसी हुई है। नवाज को एक प्रभावी ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया है, जो स्पिन के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी हो सकते हैं।
पाकिस्तान की टीम और सीरीज का पूरा शेड्यूल
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मोकिम
- 20 जुलाई : पहला टी20i, एसबीएनसीएस, मीरपुर
- 22 जुलाई : दूसरा टी20i, एसबीएनसीएस, मीरपुर
- 24 जुलाई : तीसरा टी20i, एसबीएनसीएस, मीरपुर