Columbus

Physicswala के पेड यूजर्स 44.6 लाख तक पहुंचे, FY23 से 153% बढ़ोतरी, FY25 में रिकॉर्ड ग्रोथ

Physicswala के पेड यूजर्स 44.6 लाख तक पहुंचे, FY23 से 153% बढ़ोतरी, FY25 में रिकॉर्ड ग्रोथ

Physicswala ने FY25 में अपने पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख तक बढ़ाकर FY23 की तुलना में 153% का उछाल दर्ज किया। डेली एक्टिव यूजर्स 27 लाख तक पहुंचे और औसत ऑनलाइन कलेक्शन ₹3,682.79 हुआ। कंपनी ने अपने एजुकेशनल पोर्टफोलियो का विस्तार किया और मल्टी-चैनल एजुकेशन इकोसिस्टम बनाते हुए IPO की तैयारी शुरू कर दी है।

Physicswala IPO: एजुकेशन प्लेटफॉर्म Physicswala ने FY25 में अपने पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख तक पहुंचाकर FY23 के 17.6 लाख से 153% का इजाफा किया। डेली एक्टिव यूजर्स 27 लाख और औसत ऑनलाइन कलेक्शन ₹3,682.79 तक बढ़ गया। कंपनी ने 13 शिक्षा कैटेगरीज में प्रवेश करते हुए भारत और मिडल ईस्ट के 109 शहरों में 198 फिजिकल सेंटर्स स्थापित किए और IPO लाने की तैयारी शुरू कर दी है।

FY25 में यूजर्स और एंगेजमेंट में वृद्धि

कंपनी के अनुसार, FY25 में ऑनलाइन चैनल के माध्यम से 41.3 लाख यूनिक ट्रांजैक्टिंग यूजर्स जुड़े। इसके साथ ही Physicswala ने अपने एजुकेशनल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 13 अलग-अलग शिक्षा कैटेगरीज में प्रवेश किया। डेली एक्टिव यूजर्स (DAU) FY23 के 9.3 लाख से बढ़कर 27 लाख हो गए। छात्रों का औसत एंगेजमेंट टाइम भी 93 मिनट से बढ़कर 111 मिनट पर पहुंच गया।

Physicswala का औसत ऑनलाइन कलेक्शन (ACPU) FY25 में ₹3,682.79 तक बढ़ गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि कंपनी न केवल अपने यूजर्स की संख्या बढ़ा रही है बल्कि उनका प्लेटफॉर्म पर व्यस्त रहना और भुगतान करने की क्षमता भी मजबूत हो रही है।

यूट्यूब से शुरू हुआ सफर

Physicswala ने अपने शिक्षण सफर की शुरुआत मुफ्त यूट्यूब कोर्सेस से की थी। 15 जुलाई 2025 तक इसके प्रमुख यूट्यूब चैनल ‘Physics Wallah – Alakh Pandey’ के 1.37 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए थे। जून 2025 तक Physicswala की डिजिटल मौजूदगी 207 यूट्यूब चैनलों पर बढ़कर 9.88 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंच गई। FY23 से FY25 के बीच यह बढ़ोतरी 41.8% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से हुई।

इस तरह Physicswala ने मुफ्त यूट्यूब कंटेंट से शुरू होकर एक मल्टी-चैनल एजुकेशन इकोसिस्टम तैयार किया है। इसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, टेक-इनेबल्ड ऑफलाइन सेंटर्स और हाइब्रिड टू-टीचर क्लासरूम मॉडल शामिल हैं।

फिजिकल और डिजिटल विस्तार

मार्च 2025 तक Physicswala भारत और मिडल ईस्ट में 109 शहरों में 198 फिजिकल सेंटर्स संचालित कर रहा था। इसके अलावा कंपनी के 14 मोबाइल ऐप्स को मार्च 2025 तक 6.45 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका था। इस तरह Physicswala ने डिजिटल और फिजिकल दोनों माध्यमों में अपनी पहुंच मजबूत की है।

प्रोफेशनल स्किल्स और अपस्किलिंग में कदम

Physicswala अब प्रोफेशनल स्किल डेवलपमेंट और अपस्किलिंग कोर्सेस में भी विस्तार कर रहा है। इसके तहत PW MedEd (NEET PG के लिए), PW Curious Jr. (अर्ली लर्नर्स के लिए) और Utkarsh (सरकारी परीक्षाओं के लिए) जैसे ऐप्स लॉन्च किए गए हैं। यह कदम कंपनी को शिक्षा के पूरे लाइफसाइकल को कवर करने की दिशा में आगे बढ़ा रहा है।

कंपनी का कहना है कि ये नई पहल छात्रों को शुरुआती शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा और प्रोफेशनल कोर्सेस तक बेहतर सीखने का अवसर देंगी। इसके साथ ही यह प्लेटफॉर्म की विविधता और स्केल को और बढ़ाएंगी।

डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में फिजिक्सवाला की भूमिका

Physicswala ने डिजिटल शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। मुफ्त यूट्यूब कंटेंट से शुरू हुए प्लेटफॉर्म ने अब भुगतान करने वाले छात्रों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखा है। बढ़ती यूजर संख्या, उच्च एंगेजमेंट टाइम और विविध कोर्स पोर्टफोलियो के साथ Physicswala शिक्षा क्षेत्र में स्थिर और टिकाऊ वृद्धि की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Leave a comment