Pune

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण बनकर छाए रवि दुबे, पत्नी सरगुन मेहता ने जताई खुशी

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण बनकर छाए रवि दुबे, पत्नी सरगुन मेहता ने जताई खुशी

रणबीर कपूर की रामायण इस समय बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ घंटे पहले ही मेकर्स ने इस मेगा बजट फिल्म का टीजर रिलीज किया, जिसमें रणबीर कपूर के साथ-साथ यश की भी झलक दिखाई दी। 

एंटरटेनमेंट: रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का टीजर जैसे ही रिलीज हुआ, पूरे देश में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आते ही न सिर्फ रणबीर के राम अवतार की चर्चा शुरू हो गई, बल्कि फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर भी लोगों में जबरदस्त दिलचस्पी देखी गई। यश रावण के किरदार में नजर आएंगे, ये पहले से साफ था, लेकिन इस बार सबसे बड़ी चर्चा का विषय बने टीवी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता रवि दुबे, जिन्हें फिल्म में लक्ष्मण का रोल मिला है।

रवि दुबे बने ‘लक्ष्मण’

रवि दुबे का नाम जब से ‘रामायण’ के कलाकारों की लिस्ट में सामने आया, उनके फैंस खुशी से झूम उठे। लंबे वक्त से कयास लगाया जा रहा था कि रवि किसी बड़े प्रोजेक्ट में शामिल होंगे, लेकिन जब टीजर में उनका नाम कंफर्म हुआ, तो मानो फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं था। रवि दुबे, जिन्होंने टीवी पर कई यादगार किरदार निभाए हैं, अब इतने बड़े बजट की फिल्म में रणबीर कपूर के भाई लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे, यह उनके करियर का भी ऐतिहासिक पल माना जा रहा है।

सरगुन मेहता का भावुक पोस्ट वायरल

रवि दुबे के इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर सबसे खूबसूरत रिएक्शन उनकी पत्नी, मशहूर एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर सरगुन मेहता का रहा। सरगुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘रामायण’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा: 2026 की दीवाली का इंतजार मेरी जिंदगी का सबसे लंबा इंतजार होगा। मेरा दिल बहुत भरा हुआ है। 

जब भी मैं टीजर देखती हूं और पोस्टर पर नाम पढ़ती हूं तो प्यार और आभार से भर जाती हूं। शुक्र, शुक्र, शुक्र। जय श्री राम। ओम नमः शिवाय। सरगुन की यह पोस्ट फैंस को भी काफी इमोशनल कर गई और लोग इस कपल की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं।

रवि और सरगुन: टीवी के पावर कपल

रवि दुबे और सरगुन मेहता टीवी इंडस्ट्री के सबसे मजबूत और पसंदीदा कपल्स में शुमार हैं। दोनों ने अपने-अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और अक्सर एक-दूसरे का साथ देते नजर आते हैं। रवि की इस ऐतिहासिक फिल्म में एंट्री पर सरगुन का गर्व और इमोशनल रिएक्शन यह दिखाता है कि दोनों के रिश्ते में कितना मजबूत सपोर्ट सिस्टम है।

‘रामायण’ का मेगा बजट और स्टारकास्ट

‘रामायण’ को 835 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में तैयार किया जा रहा है। इसका निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं और फिल्म में वीएफएक्स और तकनीकी पक्ष पर खास ध्यान दिया गया है। रणबीर कपूर राम के रोल में, यश रावण के रूप में और अब रवि दुबे लक्ष्मण के अवतार में नजर आएंगे। वहीं, सीता के किरदार के लिए साउथ सिनेमा की किसी बड़ी अभिनेत्री को चुने जाने की चर्चा भी चल रही है।

मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर पहले ही तहलका मचा दिया है। शानदार वीएफएक्स, दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक और भव्य सेट डिजाइन्स ने दर्शकों की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंचा दी हैं।

2026 की दीवाली होगी यादगार

फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 2026 की दीवाली तय की है। मतलब फैंस को अभी लगभग डेढ़ साल का लंबा इंतजार करना होगा, लेकिन जिस तरह फिल्म का टीजर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है, उससे साफ है कि ये इंतजार वाकई ऐतिहासिक होने वाला है। रवि दुबे जैसे टीवी के चहेते चेहरे का इस ऐतिहासिक गाथा में लक्ष्मण के रूप में दिखना यकीनन उनकी फैन फॉलोइंग को और बड़ा कर देगा।

Leave a comment