भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज में भले ही टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही हो, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने व्यक्तिगत प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है।
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। जहां टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है, वहीं कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया है कि क्रिकेट इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड खतरे में हैं। गिल ने अब तक सीरीज की 8 पारियों में 90.25 की औसत से 722 रन बनाए हैं, जिसमें चार शानदार शतक शामिल हैं।
अब द ओवल टेस्ट, जो सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच होगा, उसमें गिल के पास पांच बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं वो कौन-से रिकॉर्ड्स हैं जिनकी दहलीज पर शुभमन खड़े हैं।
1. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्लाइड वॉलकॉट ने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 5 शतक लगाए थे। यह रिकॉर्ड आज तक कायम है और पिछले 89 सालों में कोई भी बल्लेबाज इसे तोड़ नहीं पाया है। अब शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में चार शतक पहले ही जड़ दिए हैं। अगर वह द ओवल में एक और सेंचुरी लगा देते हैं, तो वह वॉलकॉट की बराबरी कर लेंगे। यदि वह दो शतक जड़ते हैं, तो गिल अकेले इस ऐतिहासिक कीर्तिमान के मालिक बन सकते हैं।
2. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (भारत के लिए)
इस समय भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे। गिल अब तक 722 रन बना चुके हैं और गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ 53 रन और चाहिए। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह उपलब्धि पूरी तरह से संभव लग रही है।
3. कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन
महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 1936-37 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के तौर पर 810 रन बनाए थे। शुभमन गिल इस रिकॉर्ड से सिर्फ 89 रन दूर हैं। अगर गिल 89 से अधिक रन बनाते हैं, तो वह कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे, और ब्रैडमैन जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ देंगे।
4. भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन
भारतीय संदर्भ में बात करें तो अब तक कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने 1982-83 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कप्तान रहते हुए 733 रन बनाए थे। गिल को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 11 रन की जरूरत है। यह रिकॉर्ड द ओवल टेस्ट के पहले ही दिन टूट सकता है।
5. विराट कोहली और गावस्कर के क्लब से आगे निकलने का मौका
अब तक भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने का कारनामा सिर्फ दो दिग्गज बल्लेबाजों – सुनील गावस्कर और विराट कोहली – ने किया है। अब शुभमन गिल भी इस एलीट क्लब में शामिल हो चुके हैं। अगर वह पांचवां शतक लगा देते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे।
IND vs ENG: ओवल टेस्ट में सबकी निगाहें गिल पर
भले ही टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही हो, लेकिन शुभमन गिल की जबरदस्त फॉर्म ने टीम को वापसी का आत्मविश्वास जरूर दिया है। द ओवल का मैदान ऐतिहासिक उपलब्धियों का साक्षी रहा है और अब यही मैदान गिल को क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अमर बना सकता है। शुभमन के इस प्रदर्शन से सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब उनके बल्ले पर टिकी हुई हैं। क्या वह वॉलकॉट, ब्रैडमैन और गावस्कर जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड्स को पछाड़ पाएंगे? इसका जवाब कुछ ही दिन में मिल जाएगा।