Columbus

Technology: Amazon Sale! सस्ते में मिल रहा है HMD Crest 5G फोन, जानिए पावरफुल स्पेस और कैमरा क्वालिटी

Technology: Amazon Sale! सस्ते में मिल रहा है HMD Crest 5G फोन, जानिए पावरफुल स्पेस और कैमरा क्वालिटी
अंतिम अपडेट: 08-08-2024

अगर आप एक नया फोन खरीदने का सोच रहें हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद खास हो सकती है। इन दिनों ऑनलाइन के शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर सेल (Amazon Sale) चल रही है। आपको बता दें कि यह सेल कल 6 अगस्त को ही लाइव हुई है। इस सेल में सभी बड़े ब्रांड के फोन कम कीमत पर उपलब्ध हैं।

New Delhi:आपएकनयाफोनखरीदनाचाहतेंहैतोयेखरीदारीकासहीसमयहोसकताहै।क्योंकिऑनलाइनशॉपिंगप्लेटफॉर्मअमेजनपरइनदिनोंग्रेटफ्रीडमसेल (Great Freedom Sale)चलरहीहै।इससेलमेंबड़ीकम्पनियोंकेकईफोनकमदामोंमेंखरीदनेकामौकामिलरहाहै।यहांआप HMD कान्यूलॉन्चफोनHMD Crest 5Gखरीदसकतेहैं।

HMD फोन की जानकारी

इस फोन को कंपनी मिडनाइट ब्लू और डीप पर्पल दो कलर में लॉन्च किया है। फोन का डिजाइन और लुक भी कुछ अलग है। कंपनी ने इस फोन को 50MP+2MP Dual Rear AI Camera के साथ लॉन्च किया। इसकी खास बात ये है कि डिवाइस से हैंड्स-फ्री (Hands Free) सेल्फी क्लिक कर सकते है। फोन गेस्चर कंट्रोल के साथ काम करता है।

HMD Crest 5G का स्पेक्स

HMD का ये फोन ब्लेजिंग फास्ट (Unisoc T760) ऑक्टाकोर प्रोससर के साथ तथा 5,10,000+ AnTuTu Score के साथ आया है। इसके कैमरा की बात करें तो फोन में बैक और फ्रंट (Back & Front) दोनों साइड में 50MP कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस से स्लो-मोशन सेल्फी भी क्लिक की जा सकती है। फोन 6.67 इंच के OLED FHD+ HID डिस्प्ले (Display) और 2400*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ तथा 5000mAh बैटरी और 33W चार्जिंग फीचर के साथ आया है। फोन की 800 फुल चार्जिंग साइकल है। HMD का यह नया फोन 6GB रैम तथा 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है और साथ ही 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड से लैस है।

HMD Crest 5G की कीमत

HMD Crest 5G फोन की कीमत 14,499 है परन्तु यह फोन अमेजन ग्रेट फ्रीडम सेल (Amazon Great Freedom Sale) में आप इसे 12,999 में खरीद सकते है। यह बैंक ऑफर (Offer) में फोन को सस्ते में खरीद सकतें हैं।

 

Leave a comment