अमेरिका ने कनाडा को शिकस्त देकर U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होगा। अमेरिका इस मेगा इवेंट में जगह बनाने वाली 16वीं और आखिरी टीम बनी। इससे पहले 10 टीमें सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि 5 टीमों ने रीजनल क्वालीफायर से एंट्री पाई।
U19 World Cup 2026: अमेरिका की टीम ने कनाडा, बरमूडा और अर्जेंटीना को हराकर शानदार प्रदर्शन किया और अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया। जॉर्जिया के राइडल में खेले गए डबल राउंड-रॉबिन क्वालीफायर में अमेरिका ने 10 अंक अर्जित किए और 16वीं टीम के रूप में टूर्नामेंट में प्रवेश पाया। अब कुल 16 टीमें जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले इस बड़े आयोजन में मुकाबला करेंगी।
कनाडा को हराकर अमेरिका ने किया क्वालीफाई
जॉर्जिया के राइडल में खेले गए डबल राउंड-रॉबिन क्वालीफायर में अमेरिका ने शानदार शुरुआत की। अपने पहले मुकाबले में उन्होंने कनाडा को 65 रनों से हराकर जोरदार एंट्री की। इसके बाद टीम ने बरमूडा और अर्जेंटीना को हराकर लगातार जीत दर्ज की।
‘रिटर्न’ चरण में भी अमेरिका के गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया और फिर से बरमूडा और अर्जेंटीना पर बड़ी जीत हासिल की। इस तरह अमेरिका ने कुल 10 अंक बटोरे और एक मैच बाकी रहते ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।
अमरिंदर सिंह गिल बने स्टार
अमेरिकी टीम के लिए अमरिंदर सिंह गिल क्वालीफायर के हीरो साबित हुए। उन्होंने तीन पारियों में 199 रन ठोक डाले और विपक्षी गेंदबाजों को खूब परेशान किया। उनकी बल्लेबाजी ने अमेरिका को मजबूत शुरुआत दी और हर मैच में लय बनाए रखने में मदद की।
स्पिन विभाग में अंश राय और साहिर भाटिया की जोड़ी चमकी। दोनों ने 7-7 विकेट लेकर विपक्षी टीमों को बांधे रखा। इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत अमेरिका ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की और अंडर-19 विश्व कप 2026 में अपनी जगह पक्की की। अब टीम अपना आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलेगी, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने टूर्नामेंट में प्रवेश की टिकट कटवा ली है।
2026 वर्ल्ड कप में पहुंचीं ये 16 टीमें
आईसीसी के नियमों के अनुसार 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाली टॉप-10 टीमें, साथ ही मेजबान देश जिम्बाब्वे, सीधे अगले संस्करण के लिए क्वालीफाई कर गईं। बाकी पांच स्थान रीजनल क्वालीफायर से तय हुए।
कुल 16 टीमें जो अब 2026 में खिताबी जंग लड़ेंगी, वे इस प्रकार हैं:
- क्वालीफाई करने वाली टीमें: जिम्बाब्वे (मेजबान), ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज।
- रीजनल क्वालीफायर से आने वाली टीमें: अमेरिका, तंजानिया, अफगानिस्तान, जापान और स्कॉटलैंड।
इस तरह टूर्नामेंट में पांच महाद्वीपों की प्रतिनिधि टीमें हिस्सा लेंगी, जिससे यह वर्ल्ड कप ग्लोबल रंग में रंगा नजर आएगा।