बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना कभी भी आसान नहीं रहा है, खासकर तब जब इंडस्ट्री में हाई ब्यूटी स्टैंडर्ड और लगातार मिलने वाली आलोचनाओं का सामना करना पड़ता हो। इसी तरह की चुनौतियों से गुजरी हैं 'मंडला मर्डर्स' फेम एक्ट्रेस वाणी कपूर।
Vaani Kapoor: बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है। सौंदर्य मानकों और बॉडी शेमिंग जैसी चीजों ने आज भी इंडस्ट्री में टैलेंट से ज़्यादा लुक्स को तरजीह दी है। इसी कड़वे सच का सामना मशहूर एक्ट्रेस वाणी कपूर को भी करना पड़ा। अपनी हालिया बातचीत में वाणी कपूर ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसने फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई को उजागर कर दिया।
रंग के कारण मिला ताना, फिल्म से निकाली गईं वाणी कपूर
'मुझे दूध जैसी गोरी नहीं कहा गया और इस वजह से फिल्म से बाहर कर दिया गया।' ये कहना है वाणी कपूर का। वाणी ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें सिर्फ इस वजह से किसी फिल्म में काम नहीं दिया गया क्योंकि वह 'दूध जैसी गोरी' नहीं थीं। न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में वाणी कपूर ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि - मुझे सीधे तौर पर यह बात नहीं कही गई, लेकिन इंडस्ट्री के लोगों से मुझ तक यह बात पहुंचाई गई।
एक फिल्ममेकर ने कहा था कि मेरा रंग उतना गोरा नहीं है जितना उसकी फिल्म की हीरोइन के लिए जरूरी है। उसे अपनी 'मिल्की व्हाइट' हीरोइन चाहिए थी।' वाणी ने कहा कि उस वक्त भले ही यह सुनकर बुरा लगा हो, लेकिन उन्होंने इसे अपने आत्मविश्वास पर हावी नहीं होने दिया। वाणी का साफ कहना है कि - अगर कोई मेरे स्किन टोन को देखकर जज करता है, तो मैं उस इंसान के साथ काम नहीं करना चाहती। मैंने खुद से कहा कि मुझे वो प्रोजेक्ट्स नहीं चाहिए जहां रंग को पैमाना बनाया जाए। मैं अपने लिए एक बेहतर फिल्ममेकर तलाश लूंगी।'
रंगभेद के खिलाफ बोलीं वाणी कपूर
वाणी कपूर ने आगे बताया कि वह फिल्ममेकर मुंबई से बाहर का था। लेकिन यह सोच आज भी इंडस्ट्री में कायम है। स्किन टोन को लेकर बार-बार उठने वाली ये बातें सिर्फ मानसिक तौर पर नहीं, बल्कि प्रोफेशनल स्तर पर भी नुकसान पहुंचाती हैं। सिर्फ रंग ही नहीं, वाणी कपूर को अपने फिगर को लेकर भी आलोचना का सामना करना पड़ता है।
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें अकसर 'बहुत पतली' कहकर ट्रोल करते हैं। इस पर वाणी कपूर का कहना है - मुझे कई बार सुनने को मिलता है कि मुझे थोड़ा वजन बढ़ाना चाहिए, क्योंकि लोगों को कर्वी बॉडी ज्यादा पसंद आती है। लेकिन मैं जैसी हूं, अपने आप से खुश हूं। मैं हेल्दी हूं, फिट हूं और कुछ भी बदलना नहीं चाहती।' वाणी ने कहा कि कभी-कभी ऐसे कमेंट्स सलाह के रूप में आते हैं या चिंता के कारण कहे जाते हैं, लेकिन उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
'खुद से प्यार करना सबसे जरूरी' - वाणी कपूर
वाणी कपूर का साफ कहना है कि 'मैं खुद से प्यार करती हूं और लोगों की सोच से खुद को नहीं आंकती।' बॉलीवुड में जहां दिखावे की दुनिया हावी है, वहां वाणी कपूर जैसी सोच रखने वाली एक्ट्रेसेस ही बदलाव की मिसाल बन रही हैं। वाणी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी अजय देवगन के साथ फिल्म 'रेड 2' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने पसंद किया। अब वाणी 'मंडला मर्डर्स' नामक वेब सीरीज में नजर आएंगी, जिसमें वे पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगी।
इस सीरीज का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया है और यह नेटफ्लिक्स पर 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। वाणी कपूर का किरदार काफी दमदार और हटकर बताया जा रहा है।