वाराणसी, उत्तर प्रदेश — जेल से रिहा होते ही जश्न मनाने उतरे चार युवक अब पुलिस की हिरासत में हैं। रिहाई पर निकाली गई शोभायात्रा, आपत्तिजनक नारेबाज़ी और यातायात बाधा की वजह से सोशल मीडिया पर वीडियो
वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सुबह-सुबह जिला जेल से बाहर निकलते ही आरोपी के समर्थकों ने जुलूस निकाला। काफिले में मोटरसाइकिल और कार शामिल थीं, नारों व मलालों के बीच सड़क जाम की स्थिति बनी। जुलूस के बीच समर्थकों ने “जेल का ताला टूटा” जैसे नारे लगाए।
ये नारे और जाम सोशल मीडिया पर फैलते ही पुलिस सक्रिय हुई। स्थानीय चौकी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई।
पुलिस की कार्रवाई
आबिद शेख, अरमान शेख, जावेद अहमद समेत तीन नाम सामने आए हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नया मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की बेल रद्द कराने की तैयारी शुरू कर दी है। वारदात की सीसीटीवी फुटेज, जुलूस की आवाज़ रिकॉर्डिंग और लोगों की पहचान पर जांच जारी है।