भारत और इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 123 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।
ENGU19 vs INDU19 Youth Test: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच दूसरे यूथ टेस्ट मैच का तीसरा दिन रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहा। जहां भारत की ओर से युवा बल्लेबाज़ विहान मल्होत्रा ने बेहतरीन शतक (120 रन) जड़कर टीम को संकट से उबारा, वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ राल्फी एलबर्ट ने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया। इसके बाद इंग्लिश ओपनर्स ने बिना विकेट गंवाए शानदार बल्लेबाज़ी कर टीम को 123 रन की अहम बढ़त दिला दी।
भारत ने दिखाई बल्लेबाज़ी में जुझारूपन
तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 51/1 के स्कोर से आगे बढ़ाई। कप्तान आयुष म्हात्रे (80 रन) और विहान मल्होत्रा (120 रन) ने धैर्यपूर्ण और आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारतीय पारी को स्थिरता प्रदान की और इंग्लैंड की गेंदबाज़ी को शुरुआती झटका दिया। म्हात्रे को एलेक्स फ्रेंच ने क्लीन बोल्ड कर साझेदारी को तोड़ा, इसके बाद मैदान पर राल्फी एलबर्ट का तूफान आया।
इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ राल्फी एलबर्ट ने अपनी स्विंग और सटीक लेंथ से भारतीय मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने लगातार चार बल्लेबाज़ों – अभिज्ञान कुंडु, राहुल कुमार, आईएस अंबरिश और हेनील पटेल – को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। एलबर्ट का बॉलिंग फिगर ने 16 ओवर, 3 मेडन, 53 रन देकर 6 विकेट। अन्य गेंदबाज़ में बेन मायेस (2 विकेट), एलेक्स फ्रेंच और एलेक्स ग्रीन (1-1 विकेट)।हालांकि, हरवर्ष पंगालिया (28) और कनिष्क चौहान (23) ने उपयोगी पारियां खेलकर भारत को 279 रन तक पहुंचाया।
इंग्लैंड को मिली पहली पारी में 30 रन की बढ़त
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 309 रन बनाए थे, जिसके मुकाबले भारत 279 पर सिमट गया। इस प्रकार मेज़बान इंग्लैंड को 30 रन की पहली पारी की बढ़त मिली। पहली पारी की बढ़त के बाद इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज़ों – एडम थॉमस और बीजे डॉकिंस – ने बेहद संयमित और प्रभावशाली बल्लेबाज़ी की। दोनों बल्लेबाज़ों ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 25 ओवर में बिना विकेट खोए 93 रन जोड़े। अब इंग्लैंड की कुल बढ़त 123 रन की हो चुकी है और उसके सभी विकेट शेष हैं, जिससे उनकी स्थिति बेहद मज़बूत मानी जा रही है।
मैच का समीकरण
- इंग्लैंड पहली पारी: 309 रन
- भारत पहली पारी: 279 रन
- इंग्लैंड दूसरी पारी (स्टंप्स तक): 93/0
- कुल बढ़त: 123 रन (सभी विकेट शेष)
अगर इंग्लैंड अपने स्कोर को तेजी से बढ़ाता है तो वह भारत के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख सकता है। भारत के लिए मुकाबले में बने रहने के लिए चौथे दिन की शुरुआत में जल्दी विकेट लेना बेहद जरूरी होगा।