न्यूजीलैंड ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को मजबूती देते हुए बड़ा कदम उठाया है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व खिलाड़ी क्रेग मैकमिलन को महिला क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण (बैटिंग एंड फील्डिंग) कोच नियुक्त किया है। इस फैसले से न्यूजीलैंड महिला टीम को वर्ल्ड कप से पहले बड़ा मनोबल मिला है।
क्रेग मैकमिलन का अनुभव
क्रेग मैकमिलन न्यूजीलैंड के लिए 55 टेस्ट और 197 वनडे मैच खेल चुके हैं। अपने दौर में वह आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते थे। मैकमिलन पहले भी कोचिंग की भूमिका निभा चुके हैं और 2024 में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम के साथ उनकी मौजूदगी रही थी। उस समय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिससे बोर्ड को उनके अनुभव पर भरोसा करने का बड़ा कारण मिला।
अब मैकमिलन मुख्य कोच बेन सायर की अगुआई वाली कोचिंग टीम का अहम हिस्सा बनेंगे। उनका उद्देश्य खिलाड़ियों की तकनीकी और मानसिक तैयारी को मजबूत करना है ताकि न्यूजीलैंड महिला टीम वर्ल्ड कप में खिताब जीत सके।
मैकमिलन ने जताई खुशी

नियुक्ति के बाद क्रेग मैकमिलन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, महिला टीम के साथ इस भूमिका को पाकर मैं बेहद खुश हूं। महिला क्रिकेट लगातार तरक्की कर रहा है और हमारे पास शानदार प्रतिभा है। मेरा लक्ष्य खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ तक पहुंचाना है और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में मदद करना है।
उन्होंने आगे कहा, "पिछला साल काफी जल्दी बीता है, लेकिन इस टीम का हिस्सा बनना बहुत खास है। यह टीम हर दिन अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए मेहनत करती है, एक-दूसरे को चुनौती देती है और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए खास चीजें करती है।
न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप सफर
न्यूजीलैंड महिला टीम 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में शुरू हो रहे महिला वनडे विश्व कप 2025 में हिस्सा लेगी। न्यूजीलैंड अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। टीम की नजर दूसरी बार खिताब जीतने पर है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड महिला टीम ने साल 2000 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था।
इसके अलावा तीन बार (1993, 1997 और 2009) यह टीम उपविजेता रही है। टीम की खिताबी उम्मीदों को देखते हुए इस बार मैकमिलन की भूमिका बेहद अहम होगी।
                                                                        
                                                                            
                                                











