वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में मंगलवार को खेले गए लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 74 रनों पर सिमट गई।
World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लीग स्टेज में मंगलवार को पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। खास बात यह रही कि पाकिस्तान के 47 वर्षीय स्पिनर सईद अजमल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मुकाबले में तहलका मचा दिया। अजमल ने 3.5 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया 74 पर ढेर
टॉस जीतकर पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान शोएब मलिक ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह निर्णय टीम के पक्ष में गया। शुरुआत में ही तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर ने शॉन मार्श (7) और क्रिस लिन (6) को पवेलियन भेजकर दबाव बना दिया। इसके बाद पाकिस्तान की असली ताकत सामने आई — सईद अजमल का स्पिन जादू।
अजमल ने डार्सी शॉर्ट, बेन डंक, डैन क्रिश्चियन, बेन कटिंग, पीटर सिडल और स्टीव ओ’कीफ को आउट किया और ऑस्ट्रेलिया की पारी को 74 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बेन डंक ने बनाए, जिन्होंने 14 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। पूरी टीम 13.5 ओवरों में सिमट गई।
सिर्फ 47 गेंदों में पाकिस्तान ने हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य बहुत छोटा था — सिर्फ 75 रन। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शरजील खान और शोएब मकसूद ने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 7.5 ओवरों में ही जीत दिला दी। शरजील ने नाबाद 32 और मकसूद ने नाबाद 28 रन बनाए। इस जीत के साथ पाकिस्तान लीग स्टेज में टॉप पर पहुंच गया।पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के 5 में से 4 मैच जीते, जबकि एक मुकाबला इंडिया चैंपियंस के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस तरह पाकिस्तान अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है।
सेमीफाइनल में होगा IND vs PAK महामुकाबला
अब सबकी निगाहें 31 अगस्त को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर टिक गई हैं, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, एक बड़ी अटकल यह भी है कि कहीं इंडिया चैंपियंस टीम इस मुकाबले से हट न जाए।
लीग स्टेज में दोनों टीमों का मैच रद्द हो गया था और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर असमंजस बना हुआ था। यदि इंडिया टीम इस मैच में नहीं खेलती है तो पाकिस्तान बिना खेले ही फाइनल में पहुंच सकती है, और इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसी दिन दूसरा सेमीफाइनल भी खेला जाएगा, जिसमें साउथ अफ्रीका चैंपियंस का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा। यह मुकाबला रात 9 बजे से शुरू होगा।