Columbus

Meerut Car Fire News: मेरठ में चलती सेंट्रो कार में लगी भयंकर आग, महिला सहित चार व्यक्ति जिंदा जले, हादसा देख कांप उठे लोग

Meerut Car Fire News: मेरठ में चलती सेंट्रो कार में लगी भयंकर आग, महिला सहित चार व्यक्ति जिंदा जले, हादसा देख कांप उठे लोग
अंतिम अपडेट: 03-06-2024

सिसौला खुर्द कांवड़ पटरी मार्ग पर हुए भयंकर हादसे को देखकर लोगों की रूह कांप उठी। मेरठ में एक चलती कार में अचानक से भीषण आग लग गई। फोरेंसिंक टीम की रिपोर्ट के अनुसार कार की आगे की सीट पर बैठा व्यक्ति भी पिछली सीट पर चला गया।

मेरठ:  उत्तरप्रदेश के चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर भोला झाल के समीप एक चलती सैंट्रो कार में अचानक से भयंकर आग लग गई। इस हदसे के कारण कार में सवार चार लोग बुरी तरह जिंदा जल गए। गाड़ी में केवल सभी के कंकाल सीट से चिपके हुए मिले। फोरेंसिंक रिपोर्ट के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि मृतकों में एक शव महिला का है। कार दिल्ली नंबर की होनी के कारण मृतकों की पहचान करने में थोड़ी समस्या रही हैं। हादसे के बाद करीब तीन-चार घंटे के बाद देर रात वाहनों का आवागमन शुरू किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने Subkuz.com को बताया कि आग का गोला बनी सेंट्रो कार को चालक ने सूजभुज से विपरीत दिशा में रोक दिया, लेकिन कार में सवार सभी लोग बाहर नहीं निकलने में नाकामियाब रहे और बुरी तरह जलने से मौत हो गई। कार में केवल सभी व्यक्तियों के सीट से चिपके हुए कंकाल मिले। मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई हैं।

जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद आगे की सीट पर बैठा युवक खिड़की नहीं खुलने पर पीछे की सीट पर खिड़की खोलने गया, लेकिन आग भयंकर होने के कारण उसने भी अंदर ही दम तोड़ दिया। सीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल की तहीकत के बाद ऐसा लग रहा है कई आग के बाद कार के अंदर धुंए से उन सभी का दम घुट गया। उसके बाद वह निकलने में असमर्थ हुए और आग में जलकर कंकाल बन गए। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई हैं।

Leave a comment