Celebrity MasterChef के फिनाले में कलर ब्लाइंड एक्टर गौरव खन्ना ने बनाई टॉप 5 में जगह। 11 अप्रैल को होगा ग्रैंड फिनाले, जानें समय, चैनल और टॉप फाइनलिस्ट के नाम।
एंटरटेनमेंट डेस्क: सोनी टीवी के रियलिटी शो 'Celebrity MasterChef' अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है, और दर्शकों का रोमांच चरम पर है। इस शो में टीवी इंडस्ट्री के 12 नामी सितारों ने हिस्सा लिया था, लेकिन अब सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। सबसे खास बात ये है कि टॉप 5 में शामिल हुए एक ऐसे एक्टर ने सबका दिल जीत लिया है, जो कलर ब्लाइंड हैं। जी हां, अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने रंगों की पहचान के बिना भी 22 रंगों से बनी डिश में जान डाल दी और जजेस का दिल जीतकर सीधे टॉप 5 में अपनी जगह बना ली।
फिनाले से पहले की सबसे मुश्किल चुनौती, 22 रंग, 150 स्टेप्स
ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले शो में एक चुनौती पेश की गई जिसमें कंटेस्टेंट्स को 'षडरस' यानी छह अलग-अलग स्वाद की डिश बनानी थी। इस चुनौती में कुल 22 एलिमेंट और 150 सटीक स्टेप्स शामिल थे। मशहूर शेफ राहुल राणा ने इस चैलेंज को और कठिन बना दिया। हालांकि, गौरव खन्ना को पिछली जीतों के चलते कुछ मदद की अनुमति थी, लेकिन जब बात आई फाइनल प्लेटिंग की, तो गौरव ने कहा – ‘मैं कलर ब्लाइंड हूं और मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि किस रंग का फूल प्लेट पर कहां रखना है।‘ इसके बावजूद, उन्होंने शानदार डिश बनाई और दूसरे स्थान पर रहते हुए टॉप 5 में एंट्री ले ली।
गौरव खन्ना के अलावा ये सितारे भी हैं फाइनलिस्ट की दौड़ में
सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के फिनाले में जिन सितारों ने एंट्री की है, उनमें शामिल हैं तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू, गौरव खन्ना और राजीव अदातिया। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉप 3 फाइनलिस्ट के नाम भी लीक हो चुके हैं,मिस्टर फैजू, गौरव खन्ना और राजीव अदातिया। इनमें से एक विजेता का ताज अपने सिर सजाएगा।
क्या गौरव खन्ना बनेंगे शो के पहले विनर?
इंटरनेट पर अफवाहें तेज हैं कि गौरव खन्ना शो के पहले सीज़न के विनर बन चुके हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दर्शकों को इस सवाल का जवाब मिलेगा 11 अप्रैल, शुक्रवार रात 8 बजे, जब शो का ग्रैंड फिनाले ऑनएयर होगा।
शो ने साबित किया – हुनर रंग का मोहताज नहीं होता
Celebrity MasterChef ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सिर्फ टैलेंट और जुनून ही किसी को आगे ले जा सकते हैं। गौरव खन्ना ने अपने संघर्ष, आत्मविश्वास और बेहतरीन कुकिंग से दिखा दिया कि किसी भी चुनौती को पीछे छोड़ा जा सकता है,चाहे वह रंग न पहचान पाने जैसी मुश्किल ही क्यों न हो।