अनंत अंबानी को 1 मई 2025 से रिलायंस इंडस्ट्रीज का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। यह उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है और उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपने उत्तराधिकार योजना के तहत एक बड़ा फैसला लेते हुए अनंत अंबानी को कंपनी का कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त कर दिया है। वह 1 मई 2025 से यह पदभार संभालेंगे और यह नियुक्ति शुरुआती तौर पर पांच साल के लिए होगी, जो शेयरधारकों की मंजूरी के बाद प्रभावी होगी।
अब तक अनंत अंबानी रिलायंस के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में जुड़े हुए थे। लेकिन अब वह कंपनी की मुख्य नेतृत्व टीम का हिस्सा बन जाएंगे। इस नई जिम्मेदारी के साथ वह रिलायंस की दीर्घकालिक रणनीति, खासकर न्यू एनर्जी और नेट-ज़ीरो लक्ष्य की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। रिलायंस का विजन है कि वह साल 2035 तक एक नेट ज़ीरो कार्बन कंपनी बने, जिसमें हरित ऊर्जा, कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी और रिसाइक्लिंग जैसे क्षेत्रों पर विशेष फोकस होगा।
कंपनी में पहले से निभा रहे हैं अहम भूमिकाएं
अनंत अंबानी मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के बोर्ड में हैं, और मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के साथ भी जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, वह जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के बोर्ड का भी हिस्सा हैं। साथ ही, अनंत सितंबर 2022 से रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं, जो समूह की CSR शाखा है।
उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिका की प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी से की है और अब तक कंपनी के कई महत्वपूर्ण बिजनेस वेंचर्स में अनुभव हासिल किया है।
अंबानी परिवार में पहली बार मिला कार्यकारी डायरेक्टर पद
अंबानी परिवार के युवाओं में अनंत पहले हैं जिन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज में कार्यकारी निदेशक का पद मिला है। उनके भाई आकाश अंबानी पहले से जियो इंफोकॉम के चेयरमैन हैं और बहन ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल बिजनेस की कमान संभाल रही हैं।
नियुक्ति पर कुछ सवाल भी उठे
हालांकि बोर्ड ने अनंत की नियुक्ति को सर्वसम्मति से मंजूरी दी है, लेकिन इससे पहले 2023 में जब उन्हें निदेशक नियुक्त किया गया था, तब कुछ संस्थागत सलाहकारों ने उनकी उम्र और अनुभव को लेकर चिंता जताई थी। भारतीय सलाहकार संस्था IIAS और अमेरिकी संस्था ISS ने सुझाव दिया था कि अनुभव की कमी और युवा उम्र को देखते हुए शेयरधारकों को इस पर विचार करना चाहिए। हालांकि, तब से अब तक अनंत अंबानी ने कंपनी में लीडरशिप के कई मोर्चों पर योगदान देकर अपनी भूमिका को और मजबूत किया है।