बोकारो के लुगू पहाड़ में सुबह 4 बजे से मुठभेड़ जारी, पुलिस और CRPF की कार्रवाई में 6 नक्सली ढेर, इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू।
Jharkhand Encounter: झारखंड के बोकारो जिले में रविवार सुबह एक High-Intensity Encounter ने इलाके को दहला दिया। ये मुठभेड़ लुगू पहाड़ की तलहटी में हुई, जहां CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया। सुबह लगभग 4 बजे से जारी इस कार्रवाई में 6 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। घटना के बाद इलाके में Heavy Force Deployment किया गया है और Search Operation को तेज़ी से अंजाम दिया जा रहा है।
कोबरा कमांडो की लीड में चला ऑपरेशन
इस मुठभेड़ का नेतृत्व 209 COBRA बटालियन ने किया, जो CRPF की एक खास Jungle Warfare Unit है। इस ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया और उनके पास से दो इंसास राइफल, एक SLR और एक पिस्तौल बरामद की। इस कार्रवाई में किसी भी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है, जो ऑपरेशन की सफल रणनीति और Execution को दर्शाता है।
पुलिस-प्रशासन की निगरानी में पूरा ऑपरेशन
इस एनकाउंटर को कोयला क्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा और एसपी मनोज स्वर्गियारी की अगुवाई में अंजाम दिया गया। दोनों अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और पूरे अभियान पर करीबी निगरानी रखी गई। इलाके में सघन जांच के साथ-साथ Intelligence Inputs के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।
गांववालों में दहशत, लेकिन भरोसा भी
लुगू पहाड़ की तलहटी के पास बसे गांवों में सुबह से ही गोलियों की आवाजों से लोग सहम गए। Chorgawa Mundatoli जैसे इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए और देखा कि भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबल तैनात हैं। हालांकि इस मुठभेड़ के बाद गांववालों में डर तो है, लेकिन साथ ही Security Forces पर Trust भी बढ़ा है कि नक्सलियों की पकड़ धीरे-धीरे खत्म हो रही है।