Columbus

Jammu-Kashmir: अमित शाह का बयान! जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद खत्म, हुर्रियत में फूट

Jammu-Kashmir: अमित शाह का बयान! जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद खत्म, हुर्रियत में फूट
अंतिम अपडेट: 25-03-2025

अमित शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद अब इतिहास बन चुका है। हुर्रियत के दो गुटों ने अलगाववाद से नाता तोड़ा, इसे मोदी सरकार की एकीकरण नीति की जीत बताया।

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत के दो प्रमुख गुटों, जे एंड के पीपुल्स मूवमेंट और डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट, ने अलगाववाद से नाता तोड़ने का ऐलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कदम का स्वागत करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकीकरण और शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता बताया।

अमित शाह का बयान: कश्मीर में अलगाववाद का अंत

अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद अब इतिहास बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के सपने की जीत है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को एकीकृत करने और एक शांतिपूर्ण भारत का निर्माण करने के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियां लागू की थीं। गृह मंत्री ने सभी समूहों से आग्रह किया कि वे आगे आकर अलगाववाद को हमेशा के लिए समाप्त करें और भारत की एकता को और मजबूत करें।

मोहम्मद शफी रेशी का भी बड़ा कदम

इस बीच, कश्मीर के एक और कट्टरपंथी अलगाववादी नेता, एडवोकेट मोहम्मद शफी रेशी ने भी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस और डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट से नाता तोड़ने की घोषणा की। रेशी ने भारत की संप्रभुता और अखंडता में विश्वास जताते हुए कहा कि उनका किसी भी अलगाववादी संगठन से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह सात साल से खुद को अलगाववादी गतिविधियों से दूर रखे हुए हैं, क्योंकि उन्हें अब इन दलों की असलियत का अहसास हो चुका था।

Leave a comment