पहलगाम हमले के बाद आतंकी तलाशने के लिए सेना, CRPF, SOG और पुलिस ने घेराबंदी की है। NIA, फॉरेंसिक टीमें मौके पर हैं, ड्रोन-हेलीकॉप्टर से सर्च जारी।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। मंगलवार को हुए इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
हमलावर की तस्वीर आई सामने, AK-47 हाथ में
हमले के बाद एक आतंकी की तस्वीर सामने आई है जिसमें वह हाथ में AK-47 लिए हुए नजर आ रहा है। यह तस्वीर घटनास्थल की है लेकिन हमलावर का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है।
NIA और फॉरेंसिक टीमें पहुंचीं मौके पर
हमले के तुरंत बाद NIA (National Investigation Agency) की टीमें श्रीनगर पहुंच चुकी हैं। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है ताकि सबूत जुटाए जा सकें।
सेना, CRPF और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
भारतीय सेना, CRPF, SOG, और जम्मू पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से आतंकी ठिकानों की तलाश जारी है। साथ ही मुगल रोड पर भी पुलिस और CRPF की कड़ी निगरानी है।
सुरक्षाबलों का पहला ऑपरेशन खत्म होने के बाद NIA टीम ने लोकेशन पर पहुंचकर जांच शुरू की। हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बीच में छोड़ा दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला लिया। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उन्हें NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, और विदेश सचिव ने स्थिति की जानकारी दी।
इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पहलगाम का दौरा करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हमले को लेकर अमित शाह से फोन पर बात की और चिंता जताई।