Columbus

Punjab Board Result 2025: कब आएगा PSEB 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें पूरी डिटेल

Punjab Board Result 2025: कब आएगा PSEB 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें पूरी डिटेल
अंतिम अपडेट: 16-04-2025

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 17 से 20 अप्रैल के बीच हाई स्कूल रिजल्ट और अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी कर सकता है। रोल नंबर से रिजल्ट चेक करें।

Punjab 10th 12th Board Result 2025: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से Punjab Board Result 2025 को लेकर students को जल्द बड़ी अपडेट मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं क्लास का result 17 से 20 अप्रैल के बीच और 12वीं का result अप्रैल के last week में घोषित किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक official confirmation नहीं हुआ है।

रिजल्ट जारी होते ही student अपना roll number डालकर PSEB की official website pseb.ac.in से mark sheet की soft copy download कर पाएंगे।

Result चेक करने के आसान Steps:

PSEB की official website पर जाएं

“Result 2025” लिंक पर क्लिक करें

अपना Roll Number डालें

Submit करने के बाद result स्क्रीन पर दिखेगा

PDF file download कर लें

कब हुई थी परीक्षा?

10वीं बोर्ड परीक्षा: 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025

12वीं बोर्ड परीक्षा: 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025

Original Marksheet कैसे मिलेगी?

रिजल्ट घोषित होने के बाद सभी छात्रों की original marksheet उनके स्कूल भेजी जाएगी। Students अपने स्कूल जाकर principal या class teacher से यह प्राप्त कर सकेंगे।

Passing Marks और Compartment Opportunity

पंजाब बोर्ड के नियमों के अनुसार, students को हर subject में minimum 33% marks लाने अनिवार्य हैं। यदि कोई student 1 या 2 subjects में फेल होता है तो वह compartment exam के जरिए साल बचा सकता है।

पिछले साल की रिजल्ट डेट्स पर नजर

वर्ष 2024: 10वीं – 18 अप्रैल | 12वीं – 30 अप्रैल

वर्ष 2023: 10वीं – 26 मई | 12वीं – 24 मई

वर्ष 2022: 10वीं – 5 जुलाई | 12वीं – 28 जून

सलाह: रिजल्ट से जुड़ी latest updates के लिए PSEB की official website पर regular visit करते रहें।

Leave a comment