आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रोमांचक अंदाज़ में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से शिकस्त दी। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
DC vs MI: आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पहली बार IPL के इतिहास में लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। बुमराह के 19वें ओवर में यह नजारा ऐसा था जिसे देख दर्शकों की सांसें थम गईं और पूरा मैच महज कुछ सेकंड्स में पलट गया।
मैच में दिल्ली की मजबूत पकड़
दिल्ली कैपिटल्स 206 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और करुण नायर व अभिषेक पोरेल की साझेदारी ने टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई। करुण नायर 89 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए लेकिन दिल्ली जीत के बेहद करीब नजर आ रही थी। 18 ओवर के बाद दिल्ली को जीत के लिए सिर्फ 23 रन चाहिए थे और उसके पास 3 विकेट बाकी थे।
फिर आया वो ओवर जिसने सब बदल दिया
19वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह। ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा ने दो चौके जड़कर मैच को दिल्ली की झोली में डालने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद बुमराह की अगली तीन गेंदें IPL इतिहास की सबसे हैरतअंगेज घटनाओं में दर्ज हो गईं।
• चौथी गेंद: आशुतोष शर्मा ने दो रन लेने की कोशिश की और रन आउट हो गए।
• पांचवीं गेंद: कुलदीप यादव भी दो रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए।
• छठी गेंद: मोहित शर्मा एक रन दौड़ने निकले और वह भी रन आउट हो गए।
• इस तरह बुमराह के एक ही ओवर में तीन गेंदों पर तीन रनआउट हो गए और दिल्ली की पूरी टीम 19 ओवर में 193 रन पर सिमट गई।
इतिहास में दर्ज हुआ ये पल
आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब तीन लगातार गेंदों पर तीन रन आउट हुए। इससे पहले 2013 में एक ओवर में तीन रनआउट तो हुए थे, लेकिन वे लगातार गेंदों पर नहीं थे। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 12 रन से जीत दर्ज कर ली और दिल्ली कैपिटल्स की सीजन की पहली हार भी यहीं दर्ज हुई।
मुंबई की इस जीत में तिलक वर्मा, नमन धीर, कर्ण शर्मा और मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। तिलक और नमन की तेजतर्रार पारियों ने मुंबई को 205 रनों तक पहुंचाया, जबकि गेंदबाजी में कर्ण शर्मा ने 3 विकेट झटके।