Columbus

IPL 2025: ईडेन गार्डन्स में रन बरसात या गेंदबाज़ों का कहर? जानें KKR vs GT मैच से पहले सबकुछ

IPL 2025: ईडेन गार्डन्स में रन बरसात या गेंदबाज़ों का कहर? जानें KKR vs GT मैच से पहले सबकुछ
अंतिम अपडेट: 20 घंटा पहले

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम बेहतरीन लय में नजर आ रही है। अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज करके टीम पॉइंट्स टेबल में मजबूती से बनी हुई है। टीम की कप्तानी, गेंदबाजी और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी सभी विभागों में संतुलन दिखा रही है।

KKR Vs GT: आईपीएल 2025 धीरे-धीरे रोमांच की चरम सीमा पर पहुंचता जा रहा है और इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) की टक्कर एक दिलचस्प मुकाबले की ओर इशारा कर रही है। एक ओर जहां गुजरात की टीम इस सीजन में अब तक दमदार प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है, वहीं कोलकाता की टीम अपनी लय तलाशने की कोशिश में है। इस मुकाबले में सबसे बड़ा सवाल यही है – क्या ईडेन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों का साथ देगी या गेंदबाज़ों का जलवा रहेगा?

ईडेन गार्डन्स पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों का स्वर्ग, मगर स्पिनरों का भी है जलवा

कोलकाता का ईडेन गार्डन्स स्टेडियम भारत के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदानों में गिना जाता है। यह मैदान आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है और यहां रन बनाने वाले बल्लेबाजों को दर्शक खूब सराहते हैं। आईपीएल 2025 के इस सीजन में भी ईडेन गार्डन्स ने कई हाई स्कोरिंग मैच देखे हैं। अब तक इस मैदान पर तीन बार 200+ का स्कोर बन चुका है और आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 238 रन बना दिए थे, बावजूद इसके मुकाबला रोमांचक रहा और सिर्फ 4 रन से नतीजा निकला। इससे साफ है कि यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में सहूलियत मिल रही है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि गेंदबाजों के लिए कोई मौका नहीं।

कोलकाता और गुजरात दोनों ही टीमों के पास क्वालिटी स्पिनर हैं, जो इस पिच की स्लोनेस और टर्न का फायदा उठा सकते हैं। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती KKR की ओर से जबकि साई किशोर GT की ओर से विपक्षी बल्लेबाजों को चौंकाने का दम रखते हैं।

मौसम की स्थिति

कोलकाता में मौसम गर्म हो चुका है। 21 अप्रैल की शाम को जब मुकाबला शुरू होगा तो तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और जैसे-जैसे रात बढ़ेगी, तापमान 28-29 डिग्री तक आ जाएगा। राहत की बात यह है कि इस मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। लिहाज़ा दर्शकों को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा और खिलाड़ी बिना किसी व्यवधान के प्रदर्शन कर पाएंगे।

ईडेन गार्डन्स का IPL रिकॉर्ड

  • कुल मैच: 96
  • पहली बल्लेबाजी जीत: 40
  • रन चेज जीत: 56
  • सबसे बड़ा स्कोर: 262/2 (PBKS vs KKR)
  • सबसे कम स्कोर: 49/10 (RCB vs KKR)
  • औसत पहली पारी स्कोर: 164 रन
  • बेस्ट बॉलिंग: सुनील नरेन - 5/19
  • सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी: रजत पाटीदार - 112*

केकेआर: बल्लेबाजी बने चिंता का विषय

कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में केवल 95 रन पर सिमट जाना पड़ा। यह हार उनके लिए एक बड़ा झटका रही है। टीम के बल्लेबाज लय में नहीं हैं और इसी वजह से टीम को लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है। टीम प्रबंधन ने हाल ही में पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर को फिर से टीम से जोड़ा है, जो खिलाड़ियों के साथ मानसिक और तकनीकी तौर पर काम कर रहे हैं। 

वेंकटेश अय्यर और रमनदीप सिंह जैसे बल्लेबाज, जो इस सीजन में अपेक्षा के अनुसार नहीं चल पाए हैं, उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे फॉर्म में लौटेंगे।

गुजरात टाइटंस: संतुलित और आत्मविश्वासी यूनिट

गुजरात टाइटंस इस सीजन में बेहद संतुलित और फॉर्म में दिख रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने अब तक केवल दो मुकाबले गंवाए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा 14 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं, जबकि आर साई किशोर 11 विकेट के साथ स्पिन अटैक को धार दे रहे हैं। बल्लेबाजी में साई सुदर्शन ने 365 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी है और वह ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन से सिर्फ तीन रन पीछे हैं। जोस बटलर भी लगातार 300+ रन बनाकर टीम को मजबूती दे रहे हैं।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: मामूली बढ़त गुजरात के नाम

  • कुल मुकाबले: 3
  • केकेआर ने जीते: 1
  • गुजरात ने जीते: 2

KKR Vs GT का पूरा स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकरिया।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत।

Leave a comment