Columbus

IPL 2025: धोनी की कप्तानी में धमाकेदार वापसी! चेपॉक में CSK vs KKR का महामुकाबला आज

🎧 Listen in Audio
0:00

आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अब तक कुल 8 आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, जिससे यह मुकाबला काफी रोमांचक और प्रतिष्ठा से भरा होने वाला है। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 25वां मुकाबला आज दो पूर्व विजेताओं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस मैच में एमएस धोनी बतौर कप्तान एक बार फिर सीएसके की कमान संभालते नजर आएंगे। ऋतुराज गायकवाड़ के चोट के चलते बाहर होने के बाद धोनी के मैदान में एक बार फिर रणनीतिक मास्टरमाइंड की भूमिका में लौटने की खबर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है।

धोनी की वापसी या कोलकाता की चुनौती?

दोनों टीमों का हालिया फॉर्म देखे तो स्थिति कुछ समान है, दोनों ही अपनी पिछली भिड़ंत हार चुकी हैं। लेकिन आज का मुकाबला केवल अंक तालिका के लिहाज से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और लय को दोबारा पाने के लिए भी बेहद अहम हो गया है। गायकवाड़ के बाहर होने से चेन्नई की बल्लेबाजी में एक बड़ी सेंध लगी है। वहीं कोलकाता की टीम टॉप ऑर्डर से लेकर स्पिन डिपार्टमेंट तक संतुलित नजर आ रही है। ऐसे में धोनी की कप्तानी और चेपॉक की स्पिन-फ्रेंडली पिच से मैच का पासा पलट सकता है।

चेपॉक पिच रिपोर्ट

चेपॉक की पिच पर रनों की बारिश कम और स्पिन का कहर ज्यादा देखा गया है। हालांकि इस सीजन शुरुआत में कुछ पेसर्स को भी फायदा मिला है, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा है, पिच की असली पहचान स्पिन वापस दिख रही है।

औसत पहली पारी स्कोर: 160-170 रन
दूसरी पारी में चेज करना: मुश्किल, खासकर जब टर्न मिलना शुरू हो

CSK vs KKR संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराना।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेन्सर जॉनसन, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।

मैच प्रिडिक्शन: चेन्नई को घरेलू फायदा या कोलकाता का क्लास?

इतिहास चेन्नई के पक्ष में है. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 30 मैचों में से 19 बार जीत सीएसके के खाते में गई है। वहीं केकेआर को केवल 10 बार जीत मिली है। लेकिन मौजूदा हालात अलग हैं। जहां चेन्नई इस सीजन अपने घर में अभी तक अपराजेय नहीं रही है, वहीं कोलकाता ने विदेशी मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News