Columbus

IPL 2025: मिचेल स्टार्क का आखिरी ओवर में करिश्मा, DC ने RR को सुपर ओवर में दी शिकस्त

🎧 Listen in Audio
0:00

आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। मैच का असली हीरो बना मिचेल स्‍टार्क, जिसने आखिरी ओवर में अपने अनुभव और दमदार गेंदबाजी से असंभव को संभव बना दिया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला एक बेहद रोमांचक और यादगार मैच बन गया, जिसे क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया और सुपर ओवर तक गया, जो खुद में एक रोमांच का चरम होता है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी जबरदस्त संघर्ष करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना दिए। मैच टाई होने के बाद नतीजा सुपर ओवर से तय किया गया।

आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन का बचाव, स्टार्क ने रचा इतिहास

राजस्‍थान रॉयल्‍स को जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन की जरूरत थी और उसके सात विकेट शेष थे। ऐसा लग रहा था कि मैच रॉयल्स के पक्ष में चला जाएगा। लेकिन अक्षर पटेल ने रणनीति में बदलाव करते हुए गेंद थमाई अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क को। इसके बाद जो हुआ, उसने आईपीएल इतिहास के रोमांचक पलों में एक और अध्याय जोड़ दिया।

स्‍टार्क ने छह गेंदों में यॉर्कर्स की झड़ी लगा दी। बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं मिला। हेटमायर और जुरैल मिलकर भी 8 रन ही बना सके और आखिरी गेंद पर जुरैल रन आउट हो गए। इस तरह मुकाबला टाई हो गया और मैच सुपर ओवर में चला गया।

आखिरी ओवर की गेंद-दर-गेंद झलक

1st गेंद: हेटमायर – 1 रन (यॉर्कर, मिडविकेट की दिशा)
2nd गेंद: जुरैल – 1 रन (ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर)
3rd गेंद: हेटमायर – 2 रन (डीप कवर की दिशा में)
4th गेंद: हेटमायर – 2 रन (कवर्स के ऊपर)
5th गेंद: हेटमायर – 1 रन (लांग ऑन की ओर)
6th गेंद: जुरैल – 1 रन और रन आउट (लेग स्टंप यॉर्कर)

सुपर ओवर में फिर छाए स्‍टार्क

सुपर ओवर में एक बार फिर कप्तान ने भरोसा जताया मिचेल स्टार्क पर। रॉयल्स की ओर से हेटमायर और रियान पराग बल्लेबाजी करने उतरे। स्टार्क ने सटीक यॉर्कर और शांत दिमाग के साथ गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को सिर्फ 11 रन पर रोक दिया। सुपर ओवर में दो रन आउट भी हुए—रियान पराग फ्री हिट पर रन आउट हुए जबकि यशस्वी जायसवाल भी रन चुराते समय पवेलियन लौटे। दिल्ली की ओर से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर उतरे और महज चार गेंदों में लक्ष्य हासिल कर मैच को अपने नाम कर लिया।

मैच का स्कोरबोर्ड

दिल्ली कैपिटल्स: 188/5 (20 ओवर)
राजस्‍थान रॉयल्‍स: 188/4 (20 ओवर)

सुपर ओवर

राजस्‍थान: 11 रन
दिल्ली: 12 रन (2 गेंद शेष)

मिचेल स्टार्क की यह परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैंस और क्रिकेट दिग्गज उन्हें ‘डैथ ओवर स्पेशलिस्ट’ और ‘गेंदबाजों का सुपरस्टार’ कह रहे हैं। उनकी यॉर्कर गेंदबाजी ने यह साबित कर दिया कि जब दांव पर हो पूरा मैच, तो मिचेल स्टार्क पर भरोसा किया जा सकता है।

Leave a comment