साउंड क्वालिटी और प्रीमियम ऑडियो डिवाइसेज़ की बात हो और Sennheiser का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस जर्मन ब्रांड ने एक बार फिर अपने भारतीय फैंस को खुश करते हुए नया ओवर-द-ईयर हेडफोन 'Sennheiser HD 505 Copper Edition' भारत में लॉन्च कर दिया है। 27,990 रुपये की कीमत वाले इस हेडफोन की खास बात है इसका ओपन-बैक डिजाइन और हाई-फिडेलिटी ऑडियो आउटपुट, जिसे खासतौर पर म्यूजिक लवर्स और प्रोफेशनल साउंड इंजीनियर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
क्लासिक डिज़ाइन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी
HD 505 का कॉपर एडिशन देखने में जितना आकर्षक है, तकनीकी रूप से भी उतना ही एडवांस है। इसका ओपन-बैक डिजाइन न सिर्फ बेहतर साउंडस्टेज प्रदान करता है, बल्कि यह लिसनर को ऐसा अहसास कराता है जैसे वह स्टूडियो में बैठा हो। हेडफोन के ट्रांसड्यूसर्स को खास तरीके से एंगल किया गया है जिससे आवाज एक नियर-फील्ड स्पीकर की तरह सुनाई देती है। इससे आपको एक इमर्सिव और नेचुरल लिसनिंग एक्सपीरिएंस मिलता है।
तकनीकी खूबियां जो इसे खास बनाती हैं
HD 505 में 12Hz से 38,500Hz तक की फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज है, जो इसे डीप बास से लेकर शार्प हाई नोट्स तक एक बेहद क्लीन और ब्राइट आउटपुट देने में सक्षम बनाता है। इसमें 120 ओम का नॉमिनल इम्पीडेंस और 107.9dB SPL का साउंड प्रेशर लेवल दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है 0.2% से भी कम टोटल हार्मोनिक डिस्टॉर्शन, जो एकदम क्रिस्टल क्लियर साउंड की गारंटी देता है।
आरामदायक और टिकाऊ डिज़ाइन
Sennheiser ने इस हेडफोन को सिंथेटिक लेदर हेडबैंड और मेटल मेश ईयरकप्स से लैस किया है जो इसे ना केवल प्रीमियम लुक देता है बल्कि लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए भी परफेक्ट बनाता है। हेडफोन का वजन महज 237 ग्राम है जिससे यह कानों पर भारी नहीं पड़ता और लंबे समय तक इस्तेमाल में भी आरामदायक बना रहता है।
कनेक्टिविटी और एक्सेसरीज़
इस हेडफोन में 1.8 मीटर की डिटैचेबल केबल दी गई है जो 3.5mm कनेक्टर के साथ आती है। इसके साथ एक स्क्रू-ऑन 6.35mm जैक अडैप्टर भी दिया गया है जिससे यह एम्पलीफायर्स, प्रोफेशनल ऑडियो सिस्टम्स और AV रिसीवर्स से कनेक्ट किया जा सकता है। HD 505 की एक और खास बात यह है कि इसके ईयरपैड्स और केबल्स इंटरचेंजेबल हैं, जिससे यह लॉन्ग-टर्म यूज़ के लिए और भी वर्सेटाइल हो जाता है।
म्यूजिक लवर्स के लिए बेमिसाल तोहफा
Sennheiser HD 505 खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो ऑडियो क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहते। चाहे आप एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हों या फिर एक ऑडियोफाइल, यह हेडफोन आपके हर साउंड की डिटेल को बारीकी से सामने लाता है। इसकी साउंड स्टेज इतनी इमर्सिव है कि यूज़र को हर वाद्य यंत्र की मौजूदगी का अहसास होता है।
भारत में उपलब्धता
HD 505 Copper Edition फिलहाल Amazon India और Sennheiser की ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए उपलब्ध है। सीमित स्टॉक और प्रीमियम कीमत को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि HD 505 जल्द ही म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट करेगा।