वेदांग रैना और खुशी कपूर की जोड़ी को फिल्म ‘द आर्चीज’ में पहली बार साथ देखा गया था, और तभी से इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री को लेकर फैंस और मीडिया के बीच लगातार चर्चा बनी हुई है।
एंटरटेनमेंट: फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वेदांग रैना इन दिनों न केवल अपने अभिनय बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। खासकर, खुशी कपूर के साथ उनकी नजदीकियों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों ने 'द आर्चीज' में एक साथ काम किया और तभी से दोनों की केमिस्ट्री को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बनी हुई है। हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया था, लेकिन हाल ही में वेदांग ने एक इंटरव्यू में इस विषय पर खुलकर बात की।
वेदांग रैना ने रिश्ते को लेकर क्या कहा?
Read Also:-
Bigg Boss 19: Awez Darbar's Shocking Eviction Sparks Outcry, Elvish Yadav Calls Decision 'Unfair'
Bhojpuri Superstar Pawan Singh Confirms Return to BJP, Meets Upendra Kushwaha for Reconciliation