Pune

अहाना कुमरा ने तीन साल के संघर्ष के बाद उठाया बड़ा कदम: एक्टिंग छोड़ प्रोडक्शन में बनाई अपनी अलग पहचान

अहाना कुमरा ने तीन साल के संघर्ष के बाद उठाया बड़ा कदम: एक्टिंग छोड़ प्रोडक्शन में बनाई अपनी अलग पहचान

अभिनेत्री अहाना कुमरा को जब लंबे समय तक फिल्मों में अभिनय के अवसर नहीं मिले, तो उन्होंने खुद का रास्ता बनाने का फैसला किया। अहाना ने बताया कि पिछले तीन साल में उन्हें किसी फिल्म में बतौर एक्ट्रेस काम नहीं मिला, जिससे वह काफी निराश हो गई थीं। इ

Aahana Kumra: बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बना चुकीं अहाना कुमरा ने आखिरकार एक बड़ा और साहसिक कदम उठा लिया है। पिछले तीन साल से फिल्मों में काम नहीं मिलने के बाद अहाना ने तय किया कि अब वो कैमरे के पीछे जाकर अपनी रचनात्मक सोच को नया रास्ता देंगी। इसी सोच के तहत उन्होंने अपने साथी कास्टिंग डायरेक्टर अपूर्व सिंह राठौर के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की है, जो पांडा फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी।

अहाना का कहना है कि उन्हें लंबे वक्त तक रोल नहीं मिले, और जो ऑफर मिल भी रहे थे वो उनके लिए पर्याप्त नहीं थे। महिलाओं के लिए सीमित किरदार होने का दर्द बयां करते हुए अहाना ने कहा, बहुत सारी महिलाएं अच्छे रोल के लिए संघर्ष करती हैं, और प्रोड्यूसर्स भी हमें वही घिसे-पिटे रोल देना चाहते हैं। ऐसे में मैंने सोचा कि क्यों न खुद ही कहानियां गढ़ूं।

‘अगर फेल हो गई तो भी कोई बात नहीं’ - अहाना का बेबाक अंदाज

अपने नए सफर की शुरुआत करते हुए अहाना ने बेझिझक कहा कि अगर वह इसमें नाकाम भी रहीं, तो भी उन्हें कोई पछतावा नहीं होगा। अहाना के मुताबिक, “अगर मैं नाकाम होती हूं, तो हो जाऊंगी, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। फिर कोई और काम करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि एक प्रोड्यूसर के तौर पर चुनौतियां कई गुना बढ़ जाती हैं, लेकिन वह इससे डरने वाली नहीं हैं। उनका मानना है कि हर कलाकार को एक समय पर अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ नया करना ही पड़ता है।

एक्टिंग फिलहाल साइड में, स्क्रिप्ट लिखने से नहीं किया इनकार

अहाना ने साफ किया कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस के पहले प्रोजेक्ट में एक्टिंग नहीं कर रही हैं, बल्कि पूरी तरह निर्माता की भूमिका में हैं। हालांकि, उन्होंने भविष्य में अपने लिए स्क्रिप्ट लिखने के विकल्प को खुला रखा है। उन्होंने कहा, मैं ऐसी स्क्रिप्ट लिखने के खिलाफ नहीं हूं, जिसमें मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर काम करूं। लेकिन फिलहाल मेरा पूरा फोकस प्रोडक्शन पर है।

बॉलीवुड में कम महिला-केंद्रित रोल पर उठाए सवाल

अहाना कुमरा ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि हिंदी सिनेमा में अब भी महिला-केंद्रित रोल बेहद सीमित हैं। और यही वजह है कि कई टैलेंटेड अभिनेत्रियों को संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने माना कि “लिपस्टिक अंडर माय बुर्का” जैसी फिल्मों के बावजूद महिलाओं के लिए सशक्त किरदारों की कमी बनी हुई है। अपने अनुभव साझा करते हुए अहाना ने कहा, “एक प्रोड्यूसर के तौर पर बहुत जिम्मेदारियां होती हैं। जब आप एक्टर होते हैं, तो इसका अंदाजा नहीं रहता। लेकिन अब मैं सीख रही हूं कि इस इंडस्ट्री को भीतर से कैसे चलाया जाता है।”

पहला म्यूजिक वीडियो प्रोडक्शन से करेगी शुरुआत

अहाना कुमरा की प्रोडक्शन कंपनी का पहला प्रोजेक्ट एक म्यूजिक वीडियो होगा, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस म्यूजिक वीडियो को लेकर अहाना बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि छोटे-छोटे प्रोजेक्ट से शुरुआत करके वे अपनी पहचान निर्माता के रूप में भी मजबूत करना चाहती हैं। अहाना ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही उन्होंने एक्टिंग से फिलहाल ब्रेक लिया है, लेकिन इंडस्ट्री छोड़ने का इरादा नहीं है। मैं खेल छोड़ने वालों में से नहीं हूं, अहाना ने कहा। मैं शोहरत और कैमरे के सामने रहना पसंद करती हूं। लेकिन अब मैं कैमरे के पीछे की दुनिया भी जानना चाहती हूं।

याद दिला दें कि अहाना कुमरा ने “लिपस्टिक अंडर माय बुर्का”, “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” और “इंडिया लॉकडाउन” जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई थी। पर लगातार तीन साल तक फिल्मों में मौका ना मिलने के चलते उन्होंने आखिरकार खुद की राह बनाना ज्यादा बेहतर समझा।

Leave a comment