हॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली की शादी और तलाक की कहानी आज भी सुर्खियों में बनी हुई है। साल 2014 में लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी, लेकिन सिर्फ दो साल में ही उनके रिश्ते में दरार आने लगी।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो अपने प्रोफेशनल काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। एंजेलिना और हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की लवस्टोरी, शादी और तलाक ने भी लंबे समय तक मीडिया और फैंस का ध्यान खींचा। दोनों को मोस्ट लव्ड कपल के रूप में देखा जाता था, लेकिन दिसंबर 2024 में दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए।
एंजेलिना अपने एक्स हसबैंड ब्रैड पिट के प्यार में इतनी दीवानी थीं कि इस तलाक को बर्दाश्त करना उनके लिए बेहद मुश्किल रहा। उन्होंने अब इस तलाक को अपनी जिंदगी का सबसे दर्दनाक हादसा बताया है।
ब्रैड पिट की यादों का सदमा
एंजेलिना ने खुलासा किया कि ब्रैड पिट से जुड़ी कई यादें और घटनाएं उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित कर रही थीं। हॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिना ने कैलिफ़ोर्निया कोर्ट में एक स्टेटमेंट सबमिट किया। इसमें उन्होंने कहा, जिन कारणों और घटनाओं की वजह से मैं और मेरे पूर्व पति ब्रैड पिट अलग हुए, वे हमारे और हमारे बच्चों के लिए काफी मुश्किल भरे थे।
उन्होंने आगे बताया कि तलाक के समय उन्होंने लॉस एंजेलिस और मिरावल में हमारे पारिवारिक घरों का नियंत्रण ब्रैड पिट को बिना किसी मुआवजे के दे दिया था, ताकि विवाद कम हो और प्रक्रिया सहज हो सके।
संपत्ति और भावनात्मक जुड़ाव
एंजेलिना ने कोर्ट को यह भी बताया कि संपत्ति को लेकर हुए विवाद ने उन्हें मानसिक रूप से बहुत प्रभावित किया। मिरावल वाली संपत्ति उनके और ब्रैड के लिए भावनात्मक रूप से बेहद महत्वपूर्ण थी। उन्होंने कहा:
'ये घर हमारी पहली साझेदारी वाली प्रॉपर्टी थी। वहीं हमारी शादी हुई थी, मैंने अपनी प्रेग्नेंसी का कुछ समय वहीं बिताया और अपने जुड़वां बच्चों को वहीं लाया। अचानक इस घर और यादों से दूर होना और बच्चों के लिए यह मुश्किल भरा रहा।'
एंजेलिना का कहना है कि इस संपत्ति से जुड़े भावनात्मक पहलू ने तलाक को और दर्दनाक बना दिया। एंजेलिना और ब्रैड ने साल 2005 में डेटिंग शुरू की थी। इसके बाद 2014 में उन्होंने शादी की। दोनों के छह बच्चे हैं, जिनमें से तीन को एंजेलिना ने गोद लिया था। 2016 में एंजेलिना ने तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल की, लेकिन कानूनी लड़ाई लंबी चली।
हालांकि 2019 में कोर्ट ने दोनों को सिंगल करार दिया, लेकिन ऑफिशियली दोनों साल 2024 में अलग हुए। उनकी कहानी न सिर्फ हॉलीवुड में, बल्कि दुनियाभर में मीडिया की सुर्खियों में बनी रही।