Pune

अपूर्वा मखीजा ने तोड़ी चुप्पी: 41 करोड़ की नेटवर्थ और 2.5 लाख रोजाना कमाई का बताया सच

अपूर्वा मखीजा ने तोड़ी चुप्पी: 41 करोड़ की नेटवर्थ और 2.5 लाख रोजाना कमाई का बताया सच

द रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। महज 23 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर एक मजबूत पहचान बना ली है। अपूर्वा एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है।

Apoorva Makhija: 23 साल की सोशल मीडिया स्टार और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा, जिन्हें लोग ‘द रिबेल किड’ नाम से भी जानते हैं, इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी कथित नेटवर्थ और कमाई को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही रिपोर्ट्स। हाल ही में एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि अपूर्वा की नेटवर्थ करीब 41 करोड़ रुपये है और वह हर दिन 2.5 लाख रुपये कमा रही हैं। 

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि एक रील के लिए वह 6 लाख और सिर्फ 30 सेकंड की स्टोरी के लिए 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इन आंकड़ों ने लोगों की आंखें फटी की फटी कर दीं। लेकिन खुद अपूर्वा मखीजा ने इस पर अब रिएक्शन दिया है और सच्चाई सभी को बता दी है।

इंस्टाग्राम स्टोरी में किया खुलासा, कहा- ‘गलत है भाई’

इन तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपूर्वा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “गलत है भाई।” उन्होंने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी आंकड़े शेयर हो रहे हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। इसके अलावा अपूर्वा ने एक इंटरव्यू में भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की और कहा, “मेरी नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये के आसपास बिल्कुल नहीं है। 

अभी कोई ब्रांड मुझे इतना पे नहीं करता।” अपूर्वा ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मेरे कपड़े भी रेंट पर हैं, इन्हें लौटाना है। नेल्स फेक हैं और घड़ी 20 हजार की है, बस यही एक महंगी चीज है। अपूर्वा ने अपनी बात को और भी मजेदार अंदाज में आगे बढ़ाते हुए कहा, “अगर कभी 10 करोड़ बना लिए तो उसी दिन रिटायरमेंट ले लूंगी।

सोशल मीडिया स्टार का रियल लाइफ स्ट्रगल

दरअसल, अपूर्वा मखीजा का सफर बेहद प्रेरक है। 23 साल की उम्र में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय और बोल्ड अंदाज से लाखों फॉलोअर्स बनाए। अपने बेधड़क कंटेंट के चलते अपूर्वा को ‘द रिबेल किड’ कहा जाता है। वह खुलकर बोलती हैं, चाहे वह महिलाओं के मुद्दे हों, जेंडर इक्वैलिटी या फिर रिलेशनशिप्स — हर विषय पर वह बिना झिझक अपनी राय रखती हैं।

अपूर्वा का मानना है कि सोशल मीडिया पर जो दिखता है, वो हमेशा सच नहीं होता। उन्होंने कहा, “इन्फ्लुएंसर्स की लाइफ को लेकर लोग जितना सोचते हैं, हकीकत उससे बिल्कुल अलग है। बहुत मेहनत लगती है, कंटेंट बनाने में, टीम चलाने में और फॉलोअर्स बनाए रखने में।

करियर की शुरुआत और वर्क फ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अपूर्वा ने हाल ही में करण जौहर के चर्चित रियलिटी गेम शो ‘द ट्रैटर्स इंडिया’ में हिस्सा लिया, जहां उनका बेबाक अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया। इसके अलावा अपूर्वा ने साल 2023 में वेब सीरीज ‘हूज़ योर गायनेक’ से एक्टिंग में भी कदम रखा। वह ‘टेरिबली टाइनी टेल्स’ की यूट्यूब सीरीज में भी नजर आईं, जिससे उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ी। अपूर्वा ने खुद कहा है कि आगे भी वह एक्टिंग में मौके तलाशती रहेंगी, लेकिन सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगा।

नेटिज़न्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोग अपूर्वा की नेटवर्थ की खबर सुनकर दंग रह गए, वहीं उनकी ईमानदारी से दी गई सफाई को भी खूब सराहा जा रहा है। कई यूजर्स ने लिखा, बहुत लोग झूठी शान दिखाते हैं, लेकिन अपूर्वा जैसी इन्फ्लुएंसर का सच कहना काबिले तारीफ है। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा, तुम्हारी ऑनेस्ट ब्रांडिंग ही तुम्हें बाकी क्रिएटर्स से अलग बनाती है।

Leave a comment