सिंगर अरमान मलिक ने बिग बॉस 19 के मेकर्स पर गुस्सा जताया और कहा कि उनके भाई अमाल मलिक को एडिटेड प्रोमो के जरिए गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। अरमान ने सोशल मीडिया पर अमाल का समर्थन किया।
Bigg Boss 19: सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों अपनी ड्रामेटिक लड़ाइयों और विवादों के कारण सुर्खियों में है। इस बीच म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। अमाल के भाई और पॉप सिंगर अरमान मलिक ने मेकर्स पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि शो में एडिटिंग के जरिए उनके भाई को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। अरमान का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अरमान मलिक ने बिग बॉस पर नाराजगी जताई
हाल ही में वीकेंड का वार में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच हुई लड़ाई ने दर्शकों का ध्यान खींचा। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए अरमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि शो के प्रोमो में अमाल को नेगेटिव दिखाया जा रहा है और उनके भाई के खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है।
हालांकि, अरमान का यह ट्वीट कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया। उनके ट्वीट में यह भी कहा गया कि इस तरह की एडिटिंग और गलत प्रस्तुति दर्शकों के साथ अन्याय है और यह शो की नेगेटिविटी को बढ़ाता है। अरमान ने अपने भाई के लिए दुआ की कि वह इन सब विवादों के बीच स्वस्थ और समझदार बने रहें।
सोशल मीडिया पर अरमान मलिक का सपोर्ट
अरमान मलिक ने एक वीडियो पर भी कमेंट किया, जिसमें अमाल और अभिषेक की लड़ाई दिखाई गई थी। उन्होंने कहा कि यह रील केवल उनके भाई की सच्चाई सामने लाने के लिए है। इसके साथ ही यह उन लोगों को जवाब भी है, जिन्होंने बिना पूरी कहानी देखे ही अमाल की आलोचना की। अरमान ने जोर देकर कहा कि शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करना और चंद लाइक्स और कमेंट्स के लिए किसी को नीचा दिखाना गलत है।
इस कदम से अरमान ने साफ कर दिया कि वह अपने भाई के साथ खड़े हैं और उनके पक्ष में पूरी तरह से हैं। उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस ट्वीट के बाद अमाल का समर्थन किया।
बिग बॉस 19 के मेकर्स और सलमान खान का रिएक्शन
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने खुद अमाल मलिक का सपोर्ट किया। उन्होंने अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद और अशनूर कौर को उनकी गलती का एहसास कराया। सलमान के इस समर्थन से अमाल और उनके परिवार को काफी राहत मिली।
सलमान खान का रुख यह दर्शाता है कि शो के अंदर होने वाली लड़ाइयों के बावजूद मेकर्स और होस्ट का उद्देश्य प्रतिभागियों को समझाना और उनके सही रवैये को महत्व देना है।