एशिया कप 2025 के 15वें मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। इस मैच में पाकिस्तान के सामने 134 रनों का लक्ष्य था, जिसे उन्होंने केवल 18 ओवर में पूरा कर जीत हासिल की। यह जीत पाकिस्तान के लिए सुपर-4 राउंड में पहली जीत हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण का 15वां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी। 134 रन के छोटे लेकिन चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 18 ओवर में जीत दर्ज की। यह पाकिस्तान की सुपर-4 में पहली जीत रही, जबकि श्रीलंका को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही श्रीलंका की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब बेहद धुंधली हो गई हैं।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी: नवाज और तलत बने हीरो
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। फरहान ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए, जबकि फखर ने 19 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। मध्यक्रम में पाकिस्तान की टीम थोड़ी लड़खड़ा गई। सैम अयूब केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए और सलमान आगा भी 5 रन से आगे नहीं बढ़ पाए। 80 रन तक पहुंचते-पहुंचते पाकिस्तान ने अपने 5 विकेट खो दिए थे।
लेकिन इसके बाद हुसैन तलत (32 नाबाद) और मोहम्मद नवाज (38 नाबाद) ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को संकट से निकाला। दोनों बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का संतुलन बनाए रखा और टीम को 18वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। श्रीलंका के गेंदबाजों में महेश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट हासिल किए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
श्रीलंका की पारी: कामिंडु मेंडिस की अर्धशतक पर पानी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 18 रन तक टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।मेंडिस खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर आउट हो गए। निसंका ने 7 गेंदों पर 8 रन बनाए। कुसल परेरा (15) और चरिथ असलंका (20) भी अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।
हालांकि, कामिंडु मेंडिस ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 44 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन की जुझारू पारी खेली। लोअर ऑर्डर में वानिंदु हसरंगा (13 गेंदों पर 15) और चमिका करुणारत्ने (21 गेंदों पर 17) ने उपयोगी योगदान दिया। पूरी श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 133 रन ही बना पाई।
पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा हारिस रऊफ और शादाब खान ने भी किफायती गेंदबाजी कर विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।