Pune

BAN vs SL: तीसरे वनडे से पहले बांग्लादेश को झटका, कप्तान नजमुल शान्तो चोट के कारण टीम से बाहर!

BAN vs SL: तीसरे वनडे से पहले बांग्लादेश को झटका, कप्तान नजमुल शान्तो चोट के कारण टीम से बाहर!

श्रीलंका दौरे पर गई बांग्लादेश टीम को लेकर वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। 8 जुलाई को पल्लेकेले में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज नजमुल हसन शान्तो के खेलने पर संशय बना हुआ है।

स्पोर्ट्स न्यूज़: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज नजमुल हसन शान्तो की तीसरे मैच में खेलने की संभावना पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दूसरे वनडे में चोटिल होने के कारण उनकी फिटनेस को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

दूसरी वनडे में लगी थी चोट, नेट्स पर दिखे असहज

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शान्तो को दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी, जिसके चलते वह पूरे मैच में मैदान पर नहीं उतर सके। इसके बाद से वह लगातार मेडिकल और फिजियो टीम की निगरानी में हैं। रविवार को पल्लेकेले में आयोजित अभ्यास सत्र में भी शान्तो नेट्स पर भागते समय काफी परेशान नजर आए। उन्हें रनिंग में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद वे सीधे फिजियो से बातचीत करने चले गए। इससे साफ है कि तीसरे मैच में उनका खेलना संदिग्ध है।

मोहम्मद नईम को मिल सकता है वनडे में ओपनिंग का मौका

अगर शान्तो तीसरे मुकाबले से बाहर होते हैं तो बाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नईम को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। नईम ने करीब दो साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है और अभ्यास मैचों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी दिखाई है। नईम को बतौर ओपनर भेजा जा सकता है, जिससे बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा फेरबदल ना करना पड़े। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तानी की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाती है, क्योंकि शान्तो न सिर्फ टीम के टॉप स्कोरर हैं, बल्कि कप्तान के तौर पर भी उनके निर्णय निर्णायक साबित हुए हैं।

परवेज हुसैन एमोन ने बढ़ाया हौसला

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन एमोन ने तीसरे मैच से पहले बयान दिया, हमारे पास एक बड़ा मौका है। अगर हम यह मैच जीतते हैं तो श्रीलंका में पहली बार सीरीज जीतने का इतिहास बनाएंगे। हर खिलाड़ी के अंदर जोश है और हम पिछले मुकाबले की जीत से काफी आत्मविश्वास में हैं। टीम मैनेजमेंट फिलहाल शान्तो की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है। 

मैच से पहले आखिरी फिटनेस टेस्ट के बाद ही यह तय किया जाएगा कि वह खेल पाएंगे या नहीं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, हम शान्तो की जगह किसी को टीम में शामिल करने का फैसला तभी लेंगे, जब मेडिकल टीम उन्हें फिट नहीं घोषित करती।

Leave a comment