वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को उसके घरेलू मैदान पर करारा झटका देते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 14 रन से हराया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: वेस्टइंडीज ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को उसके ही घर में पराजित कर सीरीज अपने नाम कर ली है। चटगांव में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 14 रन से हराया और सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत कमजोर रही।
सलामी बल्लेबाज सैफ हसन मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे ओपनर तंजीद हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 61 रन की पारी खेली और टीम को संभालने की कोशिश की। इसके बावजूद उन्हें दूसरे छोर से खास समर्थन नहीं मिला। कप्तान लिटन दास ने 23 रन, तौहिद हृदोय ने 13 रन, जबकि जाकेर अली ने 17 रन का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज ने बनाई मजबूत नींव
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन एलिक अथांजे (Alick Athanaze) और कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने बेहतरीन पारियां खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। अथांजे ने 33 गेंदों पर 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान शाई होप ने 36 गेंदों में 55 रन बनाए और 3 छक्के व 3 चौके लगाए। दोनों के बीच 105 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने वेस्टइंडीज की पारी को संभाल लिया।

हालांकि, बीच के ओवरों में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने वापसी की और वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट पर 149 रन पर रुक गई। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट लिए, जबकि नसूम अहमद और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट झटके। तस्किन अहमद को भी 1 विकेट मिला।
बांग्लादेश की पारी: जीत के करीब आकर हार
150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत कमजोर रही। ओपनर सैफ हसन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन दूसरे छोर पर तंजीद हसन (Tanzid Hasan) ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 48 गेंदों पर 61 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि, तंजीद को दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। कप्तान लिटन दास 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, तौहिद हृदोय 13 और जाकेर अली 17 रन बनाकर आउट हुए।
एक समय बांग्लादेश को 8 ओवर में 65 रन चाहिए थे और 7 विकेट शेष थे, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने वहां से शानदार वापसी की। दबाव में आकर बांग्लादेशी बल्लेबाज लड़खड़ा गए और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन ही बना सकी।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की शानदार वापसी
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में सटीक यॉर्कर और स्लोअर बॉल्स से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जकड़ लिया। रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने अपनी घातक गेंदबाजी से 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। अकील होसेन (Akeal Hosein) ने स्पिन से कहर बरपाते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि अनुभवी जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
इन तीनों गेंदबाजों ने आखिरी 8 ओवरों में सिर्फ 50 रन देकर 6 विकेट गिराए और मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) चुना गया। उन्होंने गेंद से 3 विकेट झटके और बल्लेबाजी में तेज 13 रन का योगदान दिया।












