अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहता।
स्पोर्ट्स न्यूज़: अफगानिस्तान के सीनियर ऑलराउंडर मोहम्मद नबी जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बेहद खराब प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में हैं। 29 अक्टूबर (बुधवार) को खेले गए इस मैच में नबी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, जब टीम का स्कोर 128/4 (16वां ओवर) था। हालांकि, वे केवल दो गेंदें खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
उनकी इस नाकामी के साथ ही 40 वर्षीय मोहम्मद नबी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया — वह अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक बार “डक” (0 रन) पर आउट होने वाले अफगान खिलाड़ी बन गए हैं। नबी का अनुभव और टीम में वरिष्ठता को देखते हुए फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनका जल्दी आउट होना टीम के लिए निराशाजनक रहा।
मोहम्मद नबी का ‘अनचाहा’ रिकॉर्ड
40 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अफगानिस्तान टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी20 उनके लिए निराशाजनक रहा। वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और मात्र दो गेंदें खेलकर आउट हो गए। यह नबी के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां “डक” (zero-run dismissal) था। इसके साथ ही उन्होंने अपने साथी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 8 बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड था।

अब अफगानिस्तान की टीम में सबसे ज्यादा बार ‘डक’ पर आउट होने वाले बल्लेबाज मोहम्मद नबी बन गए हैं। अफगान खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ‘डक’ पर
- मोहम्मद नबी- 134 पारियों में कुल 9 बार डक पर आउट
- रहमानुल्लाह गुरबाज-78 पारियों में कुल 8 बार डक पर आउट
- गुलबदीन नायब- 67 पारियों में कुल 7 बार डक पर आउट
- राशिद खान- 67 पारियों में कुल 7 बार डक पर आउट
अफगानिस्तान की शानदार जीत
मोहम्मद नबी भले ही बल्ले से असफल रहे हों, लेकिन उनकी टीम ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने 36 गेंदों पर 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा हजरतुल्लाह ज़जई और नजीबुल्लाह जादरान ने भी उपयोगी योगदान दिया।
जवाब में जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 127 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और नवीण-उल-हक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके।
नबी का करियर और योगदान
भले ही यह मैच नबी के लिए खास नहीं रहा, लेकिन उनके क्रिकेटिंग योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता। मोहम्मद नबी अफगानिस्तान क्रिकेट के सुपरस्टार ऑलराउंडर हैं — जिन्होंने अपने देश के लिए सीमित संसाधनों के बीच अंतरराष्ट्रीय मंच पर क्रिकेट को पहचान दिलाई। नबी अब तक 143 T20I मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 1,800 से अधिक रन बनाए हैं और साथ ही 90 से ज्यादा विकेट भी झटके हैं। नबी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, सटीक ऑफ-स्पिन गेंदबाजी, और अनुभवपूर्ण कप्तानी के लिए जाने जाते हैं।












