टेलीविज़न का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो “बिग बॉस सीजन 19” (Bigg Boss 19) लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस हफ्ते शो को नया कैप्टन मिल गया है, और यह जिम्मेदारी अब कॉमेडियन प्रणित मोरे (Pranit More) के हाथों में आ गई है।
Bigg Boss 19: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में हर हफ्ते कैप्टेंसी को लेकर नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। कोई भी कंटेस्टेंट कैप्टन बनता है, तो उसकी कैप्टेंसी में किसी न किसी तरह की गड़बड़ी जरूर होती है। पहले नेहल चुडासमा की कैप्टेंसी टास्क के दौरान काफी हंगामा हुआ, फिर मृदुल तिवारी की कैप्टेंसी पर सवाल खड़े हुए। अब घर में एक नया सदस्य कैप्टन बना है, जिसकी पिछले कुछ समय से दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं।
इस वक्त बिग बॉस के घर में कुल 12 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जिनमें से 9 नॉमिनेटेड हैं। पिछले हफ्ते हुए डबल एविक्शन में मजबूत खिलाड़ियों बसीर अली (Baseer Ali) और नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) को बाहर कर दिया गया था।
मृदुल की कैप्टेंसी के बाद नया ट्विस्ट
बीते हफ्ते मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) की कैप्टेंसी को लेकर घर में काफी हंगामा देखने को मिला था। उन्होंने मजबूत निर्णय न लेने के कारण 9 सदस्यों के नाम नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल कर दिए थे, जिससे कई घरवाले उनसे नाराज़ भी हुए। मृदुल भावुक हो गए थे, लेकिन उनके साथ उस समय दो लोग मजबूती से खड़े रहे — गौरव खन्ना और प्रणित मोरे।

अब उन्हीं में से एक, प्रणित मोरे, को घर का नया कप्तान चुना गया है। यह चुनाव भी आसान नहीं था, क्योंकि इस बार कैप्टेंसी की रेस में दो मजबूत दावेदार आमने-सामने थे।
कैप्टेंसी टास्क में हुई टक्कर: प्रणित बनाम शहबाज
‘बिग बॉस तक’ के सोशल मीडिया अपडेट्स के अनुसार, इस हफ्ते कैप्टेंसी की रेस में शीर्ष दो नाम शहबाज बडेशा (Shehbaz Badesha) और प्रणित मोरे (Pranit More) के थे। दोनों ही प्रतियोगियों ने अपने-अपने तरीके से गेम खेला, लेकिन निर्णायक पल में जनता और घरवालों का भरोसा प्रणित पर ज्यादा दिखाई दिया। टास्क के अंत में अधिक वोट प्राप्त कर प्रणित मोरे विजेता बने और नए कैप्टन का ताज उनके सिर पर सज गया। शो के अंदर आज के एपिसोड में यह दिखा













