Pune

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के बयान पर भड़के रोहन मेहरा, बोले – ‘शर्म करो, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के बयान पर भड़के रोहन मेहरा, बोले – ‘शर्म करो, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का माहौल काफी गरम और विवादों से भरा रहा। जहां घर के अंदर रिश्तों और झगड़ों की राजनीति चरम पर है, वहीं अब एक नया मामला सामने आया है — एक्ट्रेस अशनूर कौर को उनके कुछ साथी कंटेस्टेंट्स द्वारा बॉडी शेम करने का आरोप लगा है।

एंटरटेनमेंट न्यूज़: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों विवादों से घिरा हुआ है। घर के अंदर रिश्तों और रणनीतियों के बीच अब एक नया मुद्दा सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। यह विवाद किसी टास्क या झगड़े का नहीं, बल्कि बॉडी शेमिंग का है। शो की कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक्ट्रेस अशनूर कौर के शरीर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

यह मामला सामने आते ही दर्शकों में गुस्सा फैल गया, और सोशल मीडिया पर #StandWithAshnoor ट्रेंड करने लगा। सबसे पहले खुलकर आवाज उठाई है रोहन मेहरा ने, जो अशनूर के राखी भाई भी हैं।

अशनूर कौर के खिलाफ बिग बॉस हाउस में आपत्तिजनक टिप्पणी

हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद आपस में बातचीत करते हुए अशनूर कौर की बॉडी को लेकर टिप्पणी कर रही थीं। कैमरे पर तीनों हंसते हुए अशनूर की शारीरिक बनावट का मजाक उड़ाती दिखीं। यह फुटेज जब शो के टेलीविजन प्रसारण और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो दर्शकों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। फैंस ने कहा कि किसी महिला की शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करना न केवल असंवेदनशील है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी देता है।

अशनूर कौर के करीबी और टीवी एक्टर रोहन मेहरा ने इस विवाद पर कड़ा बयान दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, बॉडी शेमिंग किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। जो आज अशनूर के साथ हुआ, वो बेहद शर्मनाक है। इंसानियत और सम्मान सबसे जरूरी हैं। तान्या, नीलम और कुनिका… शर्म करो!

रोहन के इस बयान के बाद न केवल टीवी इंडस्ट्री के लोग बल्कि दर्शक भी अशनूर के समर्थन में उतर आए। कई सेलेब्रिटीज़ ने भी कहा कि रियलिटी शो की TRP के लिए इस तरह के अपमानजनक व्यवहार को ‘एंटरटेनमेंट’ नहीं कहा जा सकता।

सोशल मीडिया पर अशनूर के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

कुछ ही घंटों में #WeStandWithAshnoor और #StopBodyShaming जैसे हैशटैग ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगे। एक यूजर ने लिखा – “शो में ड्रामा ठीक है, लेकिन किसी के शरीर का मजाक बनाना अस्वीकार्य है। दूसरे यूजर ने लिखा – “तान्या मित्तल और नीलम गिरी को पब्लिकली माफी मांगनी चाहिए।

कई दर्शकों ने यह भी सवाल उठाया कि बिग बॉस के मेकर्स ने एपिसोड को बिना एडिट किए क्यों प्रसारित किया, जबकि ऐसी टिप्पणी दर्शकों के लिए गलत उदाहरण पेश करती है।

पहले भी उठ चुकी है विवादों पर रोहन की आवाज

यह पहली बार नहीं है जब रोहन मेहरा ने इंडस्ट्री में किसी अनुचित व्यवहार पर खुलकर बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने सिंगर आमाल मलिक के एक विवादित बयान और अपशब्दों पर नाराजगी जताई थी। रोहन ने कहा था कि ऐसे व्यवहार से “किसी की छवि और करियर दोनों पर असर पड़ता है” और यह मानसिक रूप से कमजोर मानसिकता को दर्शाता है। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी “राखी बहन” के लिए जो स्टैंड लिया है, उसने उन्हें सोशल मीडिया पर एक “प्रोटेक्टिव ब्रदर” के रूप में सुर्खियों में ला दिया है।

Leave a comment