सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं, अपने सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन के साथ। फैंस के बीच इस शो को लेकर लंबे समय से उत्सुकता बनी हुई थी।
एंटरटेनमेंट: बिग बॉस का हर सीजन अपने यूनिक फॉर्मेट और कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट्स के लिए चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार Bigg Boss 19 में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस चर्चित शो में अब एक AI इन्फ्लुएंसर की एंट्री की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस AI इन्फ्लुएंसर का नाम है काव्या मेहरा, जिसे 'AI मॉम' कहा जा रहा है।
कौन हैं काव्या मेहरा – भारत की पहली AI सुपरमॉम?
काव्या मेहरा एक वर्चुअल इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डिजाइन किया गया है। कई डिजिटल आर्टिस्ट्स और क्रिएटिव टेक्नोलॉजिस्ट्स ने मिलकर इस AI पर्सनैलिटी को तैयार किया है। काव्या सिर्फ एक डिजिटल अवतार नहीं हैं, बल्कि वह मॉर्डन इंडियन मदरहुड, फैमिली वैल्यूज़ और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के मेल का प्रतीक बन चुकी हैं।
उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल बताता है कि काव्या मेहरा ब्यूटी, स्किनकेयर, वेलनेस, ट्रेवल, टेक्नोलॉजी और मॉम-लाइफ से जुड़े मुद्दों पर जानकारी और सुझाव देती हैं। वर्तमान में उनके इंस्टाग्राम पर करीब 4000 फॉलोअर्स हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
Bigg Boss 19 में काव्या मेहरा की एंट्री क्यों खास है?
बिग बॉस 19 के मेकर्स इस बार शो को नए जमाने की टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि UAE की वायरल AI डॉल हबुबू शो का हिस्सा बन सकती है। अब उसके बाद भारत की AI मम्मी काव्या मेहरा को भी शो में शामिल करने की बात हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने काव्या मेहरा को शो में लाने के लिए संपर्क किया है, जिससे बिग बॉस के इस सीजन में टेक्नोलॉजी का तड़का लगेगा। इस कदम से न सिर्फ शो की टीआरपी को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह दर्शकों को AI और एंटरटेनमेंट के मिक्स फॉर्मेट से रूबरू कराएगा।
AI की बढ़ती लोकप्रियता और बिग बॉस की नई सोच
AI का दायरा अब सिर्फ चैटबॉट्स और बिजनेस तक सीमित नहीं रहा। यह अब मनोरंजन की दुनिया में भी गहराई से प्रवेश कर चुका है। AI इन्फ्लुएंसर्स, डिजिटल मॉडल्स और वर्चुअल कलाकार तेजी से सोशल मीडिया पर फेमस हो रहे हैं। ऐसे में Bigg Boss जैसे रियलिटी शो में AI पर्सनैलिटी की मौजूदगी, दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी।
माना जा रहा है कि काव्या मेहरा की मौजूदगी से शो में सिर्फ टेक्नोलॉजिकल एंगल ही नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक सवाल भी उठेंगे — क्या AI कंटेस्टेंट को इंसानों की तरह माना जाएगा? क्या वह इमोशनल डिसीजन ले सकेगी? क्या वह टास्क्स में हिस्सा ले पाएगी?
क्या काव्या मेहरा शो में आएंगी?
फिलहाल, बिग बॉस 19 के मेकर्स ने काव्या मेहरा की एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बातचीत जारी है। अगर सब कुछ सही रहा तो यह भारत का पहला रियलिटी शो होगा जिसमें AI इन्फ्लुएंसर बतौर कंटेस्टेंट नजर आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 अगस्त के मध्य में कलर्स टीवी पर ऑनएयर होगा।
सलमान खान इस बार भी शो को होस्ट करते नजर आएंगे और मेकर्स कंटेंट को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शो में इस बार ग्लैमर, ड्रामा और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।