सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरू होते ही सुर्खियों में छा गया है। शो की प्रीमियर नाइट पर दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला, जब शो में 'फैन्स का फैसला' सेगमेंट रखा गया। इस सेगमेंट में दर्शकों को यह तय करने का मौका मिला कि कौन कंटेस्टेंट घर में एंट्री करेगा।
एंटरटेनमेंट: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच छा गया है। इस बार शो की थीम 'घरवालों की सरकार' है और यह लगभग छह महीने तक चलेगा। सीजन की शुरुआत से ही दर्शकों के लिए कई ट्विस्ट और सरप्राइज रखे गए हैं। शो के प्रीमियर नाइट पर ही एक बड़ा टर्न देखा गया जब 'फैन्स का फैसला' सेगमेंट में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा और यूट्यूबर मृदुल तिवारी के बीच दर्शकों ने वोटिंग के जरिए चुनाव किया। इस वोटिंग के नतीजों में मृदुल तिवारी ने बाजी मारी और शहबाज को बिग बॉस के घर में एंट्री नहीं मिल सकी।
शहनाज गिल का इमोशनल और इंस्पायरिंग मैसेज
शहबाज की हार के बाद उनकी बहन और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर भाई के लिए एक इमोशनल नोट साझा किया। शहनाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें शहबाज और सलमान खान गले मिलते नजर आ रहे हैं। शहनाज ने लिखा, चाहे घर में एंट्री मिली या नहीं, लेकिन सपना पहले ही पूरा हो चुका है। सलमान सर के साथ स्टेज शेयर करना और उन्हें मिलना किसी भी जीत से कम नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है और शहबाज को बधाई दी।
शहनाज की इस प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट होता है कि उनके लिए अनुभव और आत्म-संतोष सबसे महत्वपूर्ण है, और बिग बॉस में एंट्री का न मिलना किसी भी तरह की हार नहीं है।
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स और थीम
इस बार बिग बॉस में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने कदम रखा है। इसमें टीवी और फिल्म जगत के सितारे के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी शामिल हैं। कुछ प्रमुख नाम हैं:
- गौरव खन्ना
- कुनिका सदानंद
- आवेज दरबार
- नगमा मिराजकर
- आमाल मलिक
- अशनूर कौर
- जीशान कादरी
- अभिषेक बजाज
- नतालिया जानोशेक
- फरहाना भट्ट
- मृदुल तिवारी
- नीलम गिरी
- प्रणीत मोरे
- बेसिर अली
- तान्या मित्तल
- नेहल
बिग बॉस 19 की थीम 'घरवालों की सरकार' इस बार राजनीतिक तड़के के साथ तैयार की गई है, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन और ड्रामा का नया पैकेज पेश करेगी। शहनाज गिल जल्द ही पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' में नजर आएंगी। हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया है। शहनाज ने इसे साझा करते हुए लिखा, “भले ही दुनिया बदल जाए लेकिन कुछ कहानियां हमेशा वही रहती हैं।” यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।