AEW और WWE के बीच रेसलर्स का आना-जाना अक्सर चर्चा में रहता है, क्योंकि दोनों ही प्रमोशन्स एक-दूसरे के बड़े नामों को अपने साथ जोड़ने की होड़ में रहते हैं। हाल ही में ऐसी अफवाहें उड़ीं कि AEW की सुपरस्टार डॉ. ब्रिट बेकर WWE में शामिल हो सकती हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: रेसलिंग की दुनिया में स्टार्स का एक कंपनी से दूसरी कंपनी में जाना आम बात है, लेकिन कई बार इस पर अफवाहों का इतना बड़ा जाल बुन दिया जाता है कि सच और झूठ में फर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ AEW (All Elite Wrestling) की मशहूर महिला रेसलर डॉक्टर ब्रिट बेकर के साथ। नवंबर 2024 से टीवी पर नज़र न आने के बाद लगातार यह चर्चा गर्म थी कि बेकर अब AEW छोड़कर WWE में शामिल हो सकती हैं।
हालांकि, हाल ही में आई एक ठोस रिपोर्ट ने इन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है। रेसलिंग से जुड़ी लोकप्रिय वेबसाइट Fightful ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया है कि डॉक्टर ब्रिट बेकर AEW में ही बनी रहेंगी और उनका कहीं जाने का कोई इरादा नहीं है।
WWE में जाने की चर्चा से मचा था हड़कंप
ब्रिट बेकर पिछले साल नवंबर से AEW के किसी भी शो में नजर नहीं आई हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार फैंस पूछते रहे कि आखिर वह कहां गायब हो गईं। इसी बीच कई अफवाहों ने जोर पकड़ लिया कि बेकर जल्द ही WWE का रुख कर सकती हैं। कहा गया कि WWE उन्हें बड़े कॉन्ट्रैक्ट के तहत साइन करने में दिलचस्पी दिखा रही है।
कुछ लोगों ने तो यहां तक दावा कर दिया कि ब्रिट बेकर AEW मैनेजमेंट से खुश नहीं हैं और WWE में नई शुरुआत करना चाहती हैं। लेकिन Fightful की रिपोर्ट के मुताबिक, बेकर ने AEW से अलग होने या WWE में जाने के बारे में कभी कोई बातचीत नहीं की।
2021 में साइन हुआ था लंबा कॉन्ट्रैक्ट
ब्रिट बेकर का AEW के साथ लंबा अनुबंध पहले से ही सुरक्षित है। रिपोर्ट में बताया गया कि 2021 में ही बेकर ने AEW के साथ पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जो उन्हें 2026 तक कंपनी से जोड़े रखेगा। ऐसे में उनका अचानक WWE में चले जाना लगभग नामुमकिन ही है। Fightful ने जिन भी सूत्रों से बात की, सभी ने एक ही बात कही — ब्रिट बेकर पूरी तरह से AEW में कमिटेड हैं और उनके जाने की खबरें महज अफवाह हैं। AEW के मैनेजमेंट को भी इस बारे में कोई सूचना नहीं थी कि बेकर कंपनी छोड़ना चाहती हैं, जिससे साफ होता है कि ये सारी चर्चाएं बिना सिर-पैर की थीं।
टीवी से दूर क्यों हैं ब्रिट बेकर?
जहां तक सवाल है कि वह पिछले कई महीनों से टीवी पर क्यों नहीं दिख रही हैं, तो Fightful ने अपनी रिपोर्ट में यह भी जोड़ा कि ब्रिट बेकर अपनी हेल्थ और निजी वजहों से ब्रेक पर हैं। AEW के सूत्रों का कहना है कि कंपनी उन्हें जल्द ही वापस लाने की योजना बना रही है और एक बड़ी स्टोरीलाइन के तहत उनकी वापसी कराई जाएगी। AEW में महिला रेसलिंग का बड़ा चेहरा मानी जाने वाली ब्रिट बेकर के फैंस के लिए यह राहत की खबर है कि उनका पसंदीदा स्टार कहीं नहीं जा रहा।
बेकर की वापसी की सही तारीख तो तय नहीं हुई है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, AEW की अगली कुछ प्रमुख इवेंट्स में उन्हें फिर से सक्रिय रोल में देखा जा सकता है। कंपनी चाहती है कि उनकी वापसी को धमाकेदार बनाया जाए ताकि महिला डिवीजन को फिर से मजबूती मिले।