Pune

BTSC ने स्टाफ नर्स एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड किए जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

BTSC ने स्टाफ नर्स एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड किए जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

BTSC ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए। उम्मीदवार btsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 30 जुलाई से 3 अगस्त तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी।

BTSC Staff Nurse Admit Card 2025: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 30, 31 जुलाई, 1 और 3 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

एडमिट कार्ड जारी, तुरंत करें डाउनलोड

BTSC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार स्टाफ नर्स परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें ताकि परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किए गए हैं। आयोग द्वारा किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजा जाएगा।

CBT परीक्षा इन तारीखों में होगी आयोजित

बिहार स्टाफ नर्स परीक्षा Computer Based Test (CBT) के माध्यम से ली जाएगी। यह परीक्षा 30, 31 जुलाई, 1 और 3 अगस्त को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी जबकि 3 अगस्त को केवल दूसरी शिफ्ट में परीक्षा होगी। शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में मिल जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें अपना Admit Card

  • सबसे पहले BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "What's New" सेक्शन में Staff Nurse भर्ती से संबंधित नोटिस पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर "Download Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Application Number / Login ID, Password और Captcha Code दर्ज कर Login करें।
  • लॉगिन के बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

परीक्षा पैटर्न और जरूरी जानकारी

BTSC द्वारा आयोजित यह परीक्षा CBT यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट फॉर्मेट में होगी। परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न GNM (General Nursing & Midwifery) कोर्स से संबंधित होंगे। परीक्षा हिंदी और English दोनों भाषाओं में होगी।

अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 120 मिनट यानी दो घंटे का समय दिया जाएगा। हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा जबकि हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

परीक्षा में निगेटिव मार्किंग को देखते हुए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे केवल उन्हीं प्रश्नों का उत्तर दें जिनके प्रति वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं। गलत उत्तर देने पर अंक कटने की संभावना है जिससे मेरिट पर असर पड़ सकता है।

Leave a comment