Columbus

Buchi Babu Tournament 2025: ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी शतक, एक ओवर में लगाए 4 छक्के

Buchi Babu Tournament 2025: ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी शतक, एक ओवर में लगाए 4 छक्के

चेन्नई में खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तीसरे राउंड के मैच में गायकवाड़ ने न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक ही ओवर में लगातार चार छक्के लगाए। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: चेन्नई में खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच लिया। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में गायकवाड़ ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 122 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और अंततः 144 गेंदों पर 133 रन की शानदार पारी खेली। 

उनकी पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने एक ही ओवर की लगातार चार गेंदों पर चार छक्के जड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गायकवाड़ ने टी-20 स्टाइल में खेली शानदार पारी

गायकवाड़ ने अपनी पारी में जबरदस्त आत्मविश्वास और आक्रामकता दिखाई। उन्होंने 122 गेंदों में शतक पूरा किया और 144 गेंदों पर कुल 133 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी में क्लास और पावर दोनों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला। खासतौर पर एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़ना दर्शकों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं था।

गायकवाड़ का यह शतक न केवल उनकी फॉर्म वापसी का संकेत है बल्कि आने वाले घरेलू सीजन 2025-26 से पहले उनकी तैयारी को भी मजबूत करता है।गायकवाड़ से पहले युवा बल्लेबाज अर्शीन कुलकर्णी ने भी शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 146 रन की लाजवाब पारी खेलकर महाराष्ट्र की स्थिति मजबूत की।दोनों बल्लेबाजों के बीच 220 रनों की बड़ी साझेदारी हुई जिसने हिमाचल प्रदेश को मैच से बाहर कर दिया। गायकवाड़ और कुलकर्णी की इस जोड़ी ने विपक्षी गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और महाराष्ट्र की पकड़ को मजबूत किया।

इससे पहले गायकवाड़ का प्रदर्शन निराशाजनक 

इससे पहले गायकवाड़ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले राउंड के मुकाबले में महाराष्ट्र को 35 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में गायकवाड़ पहली पारी में सिर्फ 1 रन और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद TNCA प्रेसिडेंट XI के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में वह मैदान पर नहीं उतरे।

ऐसे में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ यह शतक उनके लिए आत्मविश्वास लौटाने वाला साबित हुआ है। ऋतुराज गायकवाड़ का करियर पिछले कुछ समय से चुनौतियों से भरा रहा है। IPL 2025 में वह चोट के कारण बीच सीजन से बाहर हो गए थे। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन दोनों अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

Leave a comment