कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से क्रिकेट फैन्स को रोमांचित कर दिया। त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए आमिर ने पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 2 विकेट झटका, और टीम को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
स्पोर्ट्स न्यूज़: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी घातक गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए मुकाबले की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। आमिर का पहला ओवर त्रिनबागो के लिए शुरू हुआ, जिसमें उनके खिलाफ केवल 1 रन लेग बाई के रूप में दर्ज हुआ।
33 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज की यह आग उगलती गेंदबाजी एंटीगुआ एंड बरबुडा फॉल्कंस के खिलाफ पूरी तरह प्रभावशाली साबित हुई और उन्होंने टीम के लिए शुरुआती झटके दिए।
मोहम्मद आमिर ने पहले ओवर से मचाया कहर
त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए मैच का पहला ओवर करने आए आमिर ने अपने अनुभव और तेज गेंदबाजी का कमाल दिखाया। उन्होंने एंटीगुआ एंड बरबुडा फॉल्कंस (Antigua and Barbuda Falcons) के खिलाफ पहले ही ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को दहशत में डाल दिया। इस ओवर में केवल 1 रन लेग बाई के रूप में बना।
33 वर्षीय मोहम्मद आमिर ने अपने चार ओवर के स्पेल में केवल 22 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत नाइट राइडर्स ने एंटीगुआ को केवल 146 रन पर 20 ओवर में सीमित कर दिया।
मैच का पूरा हाल
इस मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान निकोलस पूरन के इस फैसले ने टीम को सही साबित किया। आमिर के अलावा, अकिल होसेन और आंद्रे रसेल ने भी शानदार गेंदबाजी की। होसेन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं रसेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
एंटीगुआ की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू ने 31 गेंद में 40 रन, कप्तान इमाद वसीम ने 25 गेंद में नाबाद 37 और उसामा मीर ने 26 गेंद में 34 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स ने आसानी से रन चेज किया। टीम के ओपनर एलेक्स हेल्स ने 46 गेंद में 6 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए।
वहीं केसी कार्टी ने 45 गेंद में 60 रन की शानदार पारी खेली। नाइट राइडर्स ने 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। एंटीगुआ की तरफ से जायडन सिल्स और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट लिए।