Pune

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर गरमाई सियासत: मिडिल क्लास के मुद्दे पर आतिशी ने BJP को घेरा

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर गरमाई सियासत: मिडिल क्लास के मुद्दे पर आतिशी ने BJP को घेरा

आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार को घेरते हुए दिल्ली की मिडिल क्लास से जुड़े मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया है। आतिशी ने कहा कि, बीजेपी सरकार ने बीते 6 महीनों में दिल्ली की आम जनता, खासकर मिडिल क्लास को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

नई दिल्ली: दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर लगे प्रतिबंध को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने मिडिल क्लास को परेशान करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है — पहले बिजली, फिर पानी और अब गाड़ियों को लेकर तुगलकी फरमान सुना दिया गया है।

गाड़ियों के मुद्दे पर 'फर्जीवाड़ा' का आरोप

आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, बीजेपी ने 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल/CNG गाड़ियों को बैन करने का फैसला बिना सोचे-समझे किया। इसमें गाड़ियों की असल हालत को नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि जब जनता ने विरोध किया, तो दिल्ली बीजेपी ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) को एक पत्र लिख दिया — जो उनके मुताबिक "एक फर्जीवाड़ा था। अब बीजेपी कह रही है कि वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, लेकिन उन्हें पहले से ही पता है कि यह केस वहीं खारिज हो जाएगा और फिर वे कहेंगे कि “कोर्ट का आदेश था।

मांग: लाएं कानून, विपक्ष देगा साथ

आतिशी ने बीजेपी से मांग की है कि वह इस मुद्दे पर एक स्पष्ट कानून या अध्यादेश लेकर आए, जिससे जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इस पर कानून लाती है, तो विपक्ष भी सहयोग करेगा, लेकिन यह झूठे वादे और ड्रामेबाजी बंद होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अब तक नीतियों को लेकर गंभीर नहीं रही है और पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने की प्रक्रिया को ‘तुगलकी फरमान’ की तरह लागू कर रही है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने 1 जुलाई 2025 से 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल/CNG गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन न देने की नीति लागू करने का ऐलान किया था। इस नीति का उद्देश्य राजधानी में तेजी से बढ़ रहे 55 से 62 लाख पुराने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना था। लेकिन तकनीकी बाधाओं, जैसे कि ANPR कैमरों की खराबी और रियल टाइम डेटा सिंक की कमी के कारण, इसे 3 जुलाई को वापस ले लिया गया। अब यह नीति 1 नवंबर 2025 तक स्थगित कर दी गई है, और इस पर पुनर्विचार जारी है।

विधवा पेंशन पर भी भाजपा को घेरा

गाड़ियों के मुद्दे के साथ ही आतिशी ने विधवा पेंशन घोटाले पर भी बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले ही 25,000 विधवाओं की पेंशन काट चुकी है और अब 60,000 और महिलाओं की पेंशन काटने की तैयारी में है। ये वे महिलाएं हैं जो बिल्कुल असहाय हैं, उनके पास आने-जाने तक के पैसे नहीं होते। उन्होंने भाजपा पर गरीब विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि यह अब साफ हो चुका है कि भाजपा का चेहरा जनविरोधी है।

Leave a comment