दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए CSAS फेज-2 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है। छात्र 14 जुलाई तक कॉलेज व प्रोग्राम की प्राथमिकता भर सकते हैं। पहली सीट अलॉटमेंट 15 जुलाई को जारी होगी।
CSAS Phase 2 Date 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए CSAS (UG) फेज-2 रजिस्ट्रेशन आज, 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक छात्र 14 जुलाई 2025 तक CSAS पोर्टल पर जाकर अपनी कॉलेज और प्रोग्राम की पसंद दर्ज कर सकते हैं। 1st सीट अलॉटमेंट 15 जुलाई को जारी होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
दिल्ली यूनिवर्सिटी और इससे संबद्ध कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज (UG Courses) में एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2025 की दूसरी चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 8 जुलाई 2025 से रजिस्ट्रेशन पोर्टल admission.uod.ac.in पर एक्टिव हो गया है। छात्र 14 जुलाई 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
इस चरण में छात्र अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज को चुन सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन किया था, वे भी कोर्स और कॉलेज की नई प्राथमिकताएं भर सकते हैं।
पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन कर चुके छात्र भी कर सकते हैं बदलाव
अगर आपने CSAS के पहले राउंड में आवेदन किया था, तो आप इस फेज में प्रोग्राम और कॉलेज की प्राथमिकता को फिर से चुन सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके पहले आवेदन में कोई गलती रह गई थी, तो 11 जुलाई 2025 तक (रात 11:59 बजे तक) आप फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अगर आप CSAS फेज-2 रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर "Registration Link" पर क्लिक करें।
- "New Registration" विकल्प पर क्लिक करें और अपनी बेसिक डिटेल भरें।
- लॉगिन करके शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी दर्ज करें।
- प्रोग्राम और कॉलेज की पसंद दर्ज करें।
- निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
आवेदन शुल्क की जानकारी
रजिस्ट्रेशन के दौरान अलग-अलग कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है:
- General / OBC-NCL / EWS: ₹250
- SC / ST / PwBD: ₹100
- BFA कोर्स के लिए अतिरिक्त शुल्क: ₹400
- ECA और स्पोर्ट्स कोटा के लिए अतिरिक्त शुल्क: ₹100
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे शुल्क भुगतान के बाद कंफर्मेशन पेज जरूर सेव कर लें।
15 जुलाई को जारी होगी पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट
CSAS फेज-2 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, दिल्ली यूनिवर्सिटी 1st सीट अलॉटमेंट 15 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे जारी करेगी। जिन्हें सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें तय समय सीमा में संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट कर एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सीट स्वीकार करने, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने की प्रक्रिया पोर्टल पर ही पूरी करनी होगी।