Pune

एविएशन इन्फ्लुएंसर Sam Chui ने Boeing 747 में रचाई अनोखी 'स्काई वेडिंग', जानिए शादी से जुड़ी दिलचस्प बातें

एविएशन इन्फ्लुएंसर Sam Chui ने Boeing 747 में रचाई अनोखी 'स्काई वेडिंग', जानिए शादी से जुड़ी दिलचस्प बातें

एविएशन वर्ल्ड के मशहूर इन्फ्लुएंसर और एविएशन कंटेंट क्रिएटर Sam Chui ने हाल ही में अपनी शादी को बेहद अनोखे और यादगार अंदाज़ में मनाया। उन्होंने अपनी शादी का आयोजन एक खास Boeing 747-400 विमान के अंदर किया, जिसे उन्होंने 'स्काई वेडिंग' नाम दिया।

Sam Chui: दुनिया के मशहूर एविएशन ब्लॉगर और यूट्यूबर सैम चुई (Sam Chui) ने हाल ही में अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपनी शादी बेहद अनोखे अंदाज में हवाई जहाज Boeing 747-400 के अंदर की, जिसे उन्होंने 'स्काई वेडिंग' नाम दिया। इस खास शादी की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सैम चुई अपने एविएशन कंटेंट और लग्जरी फ्लाइट रिव्यू के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी जिंदगी के इस खास दिन को भी उड़ानों से ही जोड़ दिया और दुनिया की पहली ऐसी शादी में शामिल हो गए जो बोइंग 747 विमान के अंदर हुई।

कहां और कैसे हुई यह अनोखी शादी?

यह अनोखी वेडिंग सेरेमनी 12 जुलाई 2025 को यूएई के फुजैराह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Fujairah International Airport - FJR) से शुरू हुई। सैम चुई और उनकी पत्नी फियोना, जो पेशे से एक फ्लाइट अटेंडेंट हैं, अपने करीबी परिवार और दोस्तों के साथ इस शादी में शामिल हुए। शाम 6:30 बजे Boeing 747 विमान ने उड़ान भरी और गल्फ ऑफ ओमान के ऊपर 95 मिनट की उड़ान भरने के बाद रात 8:04 बजे उसी एयरपोर्ट पर लैंड किया। इस दौरान विमान के भीतर एक शानदार वेडिंग वेन्यू बनाया गया था, जो हर किसी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।

Boeing 747 विमान के अंदर शादी के खास इंतजाम

सैम चुई और फियोना की शादी के लिए Boeing 747-400 विमान के अंदर लगभग 100 सीटों को हटाकर एक भव्य वेडिंग हॉल में तब्दील किया गया।

  • रेड कार्पेट एंट्री
  • डांस फ्लोर
  • केक कटिंग एरिया
  • स्पीच और टोस्ट ज़ोन

इन सभी तैयारियों के साथ इस 'स्काई वेडिंग' को बेहद खास और लग्जरी लुक दिया गया था।

सैम चुई का खास जुड़ाव इस विमान से

सैम चुई ने बताया कि Boeing 747-400 वही विमान है, जिससे उन्हें बचपन में एविएशन के प्रति लगाव हुआ था। इसी वजह से उन्होंने इसे अपने सबसे खास दिन के लिए चुना। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, Love is in the Air. Welcome to our 747 Sky Wedding Flight. Memories of a lifetime for both of us. 

सोशल मीडिया पर छाई 'स्काई वेडिंग' की तस्वीरें और वीडियो

सैम चुई और फियोना की इस अनोखी शादी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस ने इसे "एविएशन लव स्टोरी" करार देते हुए जमकर तारीफ की। लोगों ने कमेंट में लिखा –

  • इतना यूनिक वेडिंग आईडिया कभी नहीं देखा।
  • सच में, लव इज इन द एयर।
  • एविएशन के दीवानों के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

कौन हैं Sam Chui?

सैम चुई दुनिया के जाने-माने एविएशन ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स में से एक हैं। उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. वे अब तक दुनिया की सैकड़ों एयरलाइंस, एयरपोर्ट और फ्लाइट्स को कवर कर चुके हैं। उनके वीडियो को एविएशन इंडस्ट्री में उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट के रूप में जाना जाता है।

Leave a comment