गुरुग्राम के सेक्टर 57 में बिग बॉस फेम यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग की। हमले के समय एल्विश विदेश में थे और घर पर केवल उनकी मां व केयरटेकर मौजूद थे। राहत की बात है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस जांच में जुट गई है।
गुरुग्राम: हरियाणा के चर्चित यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका नया गाना या कोई विवाद नहीं, बल्कि उनके घर पर हुए हमले की खबर है।
गुरुग्राम के सेक्टर-57 में रविवार सुबह उनके घर पर बाइक सवार कुछ बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना सुबह लगभग 5 से 6 बजे के बीच हुई। उस समय एल्विश विदेश में थे, जबकि उनके घर पर उनकी मां और एक केयरटेकर मौजूद थे। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन फायरिंग की आवाज से परिवार काफी डर गया।
कैसे हुआ हमला?
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, घटना में दो से तीन बदमाश शामिल थे। ये सभी बाइक पर सवार होकर आए और घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए। गोलीबारी के निशान घर की दीवारों और गेट पर साफ दिखाई दे रहे हैं।
फायरिंग के दौरान एल्विश के परिवार वाले गहरी नींद में थे। गोलियों की आवाज सुनकर घर के लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान जल्द की जाएगी और गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। फिलहाल घटना की कई एंगल से जांच चल रही है, जिसमें निजी रंजिश, धमकी और गैंगस्टर कनेक्शन तक की संभावना खंगाली जा रही है।
पिता का बयान: '25-30 गोलियां चलीं'
एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घटना सुबह लगभग पांच बजे की है। उस समय पूरा परिवार सो रहा था। अचानक गोलियों की आवाज आई तो सभी घबरा गए।
उन्होंने कहा—
'करीब 25-30 गोलियां चलाई गईं। हमें किसी तरह की धमकी पहले नहीं मिली थी। यह घटना बेहद चौंकाने वाली है।'
पिता ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल परिवार का ध्यान केवल सुरक्षा और पुलिस जांच पर है।
हमले के समय विदेश में थे एल्विश यादव
हमले के वक्त एल्विश खुद विदेश यात्रा पर थे। घर पर केवल उनकी मां और स्टाफ मौजूद था। इस कारण एल्विश को घटना की जानकारी विदेश से ही मिली। उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक, वह लगातार परिवार से संपर्क में हैं और जल्द ही भारत लौट सकते हैं।
दूसरी बार सेलेब्स के घर पर फायरिंग
यह पहली बार नहीं है जब हरियाणा के किसी बड़े कलाकार के घर पर फायरिंग हुई हो। कुछ समय पहले ही मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया के घर पर भी गोलीबारी की घटना हुई थी।
एक महीने के भीतर ऐसी दो घटनाओं ने हरियाणा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला और भी संवेदनशील इसलिए हो जाता है क्योंकि एल्विश यादव न केवल एक बड़े यूट्यूबर हैं, बल्कि युवाओं के बीच उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है।